- लखनऊ से आगरा, कानपुर और अजमेर तक जांच में जुटी पुलिस, अब तक नहीं मिला बदरुद्दीन
- नाका क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। नाका स्थित शरनजीत होटल में नए साल की रात पिता-पुत्र के हाथों हुई पत्नी व चार बेटियों को हत्या के मामले में पुलिस ने पूछताछ के कातिल अरशद को सलाखों के पीछे भेज दिया, लेकिन खूनी पिता बदरूद्दीन ऐसे गायब हुआ जैसे हवा में धुआं। करीब बीस-पच्चीस पुलिसकर्मी लखनऊ से लेकर आगरा, कानपुर और अजमेर तक पहुंच कर जांच-पड़ताल की, लेकिन चार दिन बाद भी बेखौफ बदरूद्दीन पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया।
पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर के मुताबिक बदरूद्दीन की खोज में पुलिस की टीमें लगी हुई और उम्मीद है कि जल्द ही बदरूद्दीन सलाखों के पीछे होगा। वहीं गौर करें तो जिस तरह से अरशद वीडियो वायरल कर बस्ती वालों को फंसाने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही पुलिस की टीमें अरशद के घर पहुंची तो सब आरोप बेबुनियाद साबित हुआ। इससे यही लगा कि कहीं न कहीं घरेलू कलह गंभीर रही, जिसके चलते पिता-पुत्र अपनों की हत्या कर कातिल बन गए। बताया जा रहा है कि पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।