नई दिल्ली। संध्या थियेटर में प्रीमियम शो के दौरान हुए भगदड़ मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को कोर्ट ने नियमित जमानत दे दी है। अल्लू अर्जुन ने कोर्ट के इस बड़े फैसले से राहत पायी है। अल्लू अर्जुन के लाखों फैंस कोर्ट के इस फैसले से खुश नजर आये। इस मामले में अल्लू अर्जुन पर भगदड़ की घटना के संबंध में आरोप लगे थे।
बता दें कि ‘पुष्पा-दो’ की रिलीज से ठीक पहले चार दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फैन्स के लिए फिल्म का एक खास शो रखा गया था। अर्जुन खुद को-स्टार रश्मिका मंदाना और पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ थिएटर पहुंचे थे। पुलिस का कहना है कि स्टार की मौजूदगी के कारण थिएटर में भीड़ जमा हो गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, जिससे 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।
राज्य सरकार ने दावा किया है कि अर्जुन अनुमति न मिलने के बावजूद थिएटर में आए और स्थिति के बारे में बताए जाने के बाद भी जाने से इनकार कर दिया। अर्जुन ने आरोपों से इनकार किया है। एक्टर को पिछले महीने गैर इरादतन हत्या के अलावा अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि तेलंगाना हाई कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत दिए जाने के बाद उन्हें अगले दिन रिहा कर दिया गया था। (BNE )