- कोरोना के बाद ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से दहशत,
- अस्पतालों में लंबी कतारें और मास्क में छिपे चेहरे।
लखनऊ। कोरोना महामारी का दर्दनाक दौर अभी भी लोगों की यादों में ताजा है, और अब चीन से एक नई चिंता उठ रही है। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) नाम का नया आरएनए वायरस तेजी से फैल रहा है। चीन के अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें लग चुकी हैं, और हर तरफ मास्क और खौफ का माहौल है।
क्या है HMPV?
यह वायरस श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। इसके लक्षण सर्दी और कोविड-19 जैसे हैं, जैसे खांसी, बुखार, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ। छोटे बच्चे, खासकर 2 साल से कम उम्र के सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं।
चार वायरस फैला रहे हैं तबाही
HMPV के साथ-साथ इंफ्लूएंजा ए, माइकोप्लाज्मा निमोनिया और अन्य वायरस भी तेजी से फैल रहे हैं। चीन ने कुछ इलाकों में इमरजेंसी घोषित कर दी है।
भारत की तैयारी
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि वायरस को रोकने के लिए शीघ्र जांच और सटीक निगरानी जरूरी है। क्या HMPV एक और वैश्विक महामारी का कारण बनेगा, यह सवाल पूरी दुनिया को चिंतित कर रहा है।