आधार कार्ड का दुरुपयोग : कैसे पता करें कहीं आपके नाम पर तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल?

लखनऊ। आज हर भारतीय के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, न केवल पहचान का प्रमाण है, बल्कि सरकारी योजनाओं और बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच का जरिया भी है। हालांकि, इसकी बढ़ती उपयोगिता के साथ आधार कार्ड के दुरुपयोग के मामले भी सामने आए हैं। कई बार ऐसा होता है कि किसी अन्य व्यक्ति के पास आपका आधार नंबर पहुंच जाता है और वह इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है। लेकिन अब चिंता की बात नहीं है। UIDAI ने “ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री” फीचर लॉन्च किया है, जिससे आप यह जांच सकते हैं कि आपके आधार नंबर का अनधिकृत उपयोग तो नहीं हो रहा।

कैसे चेक करें कि आपका आधार सुरक्षित है?

UIDAI के myAadhaar पोर्टल पर “ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री” का विकल्प उपलब्ध है। यहां से आप अपने आधार नंबर की गतिविधियों को देख सकते हैं।

चेक करने की प्रक्रिया:

  1. myAadhaar पोर्टल पर जाएं: https://myaadhaar.uidai.gov.in लिंक खोलें।
  2. लॉगिन करें : आधार नंबर और कैप्चा भरें, फिर OTP के जरिए लॉगिन करें।
  3. “Authentication History” विकल्प चुनें: लॉगिन के बाद मुख्य पेज पर “ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री” विकल्प पर क्लिक करें।
  4. समयावधि का चयन करें: तीन महीने, छह महीने या एक साल की अवधि चुनें।
  5. हिस्ट्री जांचें : यहां आधार से जुड़ी सभी गतिविधियां दिखेंगी। अगर कोई अनजान लेन-देन या ट्रांजैक्शन दिखे, तो सतर्क हो जाएं।

संदिग्ध गतिविधि मिलने पर क्या करें?

अगर आपको कोई संदिग्ध गतिविधि दिखती है, तो तुरंत UIDAI से संपर्क करें।

UIDAI से संपर्क के तरीके

  1. टोल-फ्री नंबर : 1947 पर कॉल करें।
  2. ईमेल : help@uidai.gov.in पर अपनी शिकायत भेजें।

सुरक्षा के लिए सुझाव

अपनी आधार जानकारी को निजी रखें।

नियमित रूप से “ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री” की जांच करें।

अनजान कॉल या मैसेज के जरिए आधार जानकारी साझा न करें।

UIDAI का यह फीचर आपको आधार की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करता है। अपने दस्तावेज की सुरक्षा के लिए सतर्क रहें और किसी भी अनधिकृत गतिविधि को गंभीरता से लें। (BNE)

Technology

विदेश मंत्रालय ने टेक हब में आयोजित किया टेक्नोलॉजी डायलॉग

शाश्वत तिवारी बेंगलुरु। विदेश मंत्रालय की ओर से 24-25 जनवरी को टेक हब बेंगलुरु में प्रौद्योगिकी संवाद (टेक्नोलॉजी डायलॉग) का आयोजन किया जा रहा है। यह अपनी तरह का पहला ट्रैक 1.5 डायलॉग है, जो टेक पॉलिसी और साझेदारी पर ध्यान केंद्रित करते हुए आयोजित किया जा रहा है, जोकि महत्वपूर्ण उभरती प्रौद्योगिकियों पर चर्चा […]

Read More
Business Technology

Godavari Electric Motors : दो नए ई-स्कूटर और लॉन्च किया ई-ऑटो

नई दिल्ली । इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने नए उत्पादों का अनावरण किया। कंपनी ने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स इब्लू फियो ज़ेड और इब्लू फियो डीएक्स, और तीन पहियों वाला इलेक्ट्रिक ऑटो इब्लू रोज़ी इको लॉन्च किया। कंपनी का उद्देश्य ऐसे वाहन बनाना […]

Read More
Technology

दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग स्मार्टफोन लाँच

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन रियलमी 14 प्रो सीरीज 5G लाँच करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती कीमत 22999 रुपये है। कंपनी ने यहां कहा कि इसके साथ ही रियलमी बड्स वायरलेस पॉच एएनसी भी लाँच किया गया है जिसकी कीमत 1599 रुपये […]

Read More