प्रयागराज में महाकुंभ मेले को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज। प्रयागराज में आगामी 13 जनवरी से शुरू हो रहे 144 साल बाद के महाकुंभ को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। महाकुंभ मेले के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रयागराज (Prayagraj ) के साथ-साथ भारत-नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। बताया गया है कि महराजगंज जनपद की 84 किलोमीटर लंबी खुली सीमा को संवेदनशील मानते हुए SSB और पुलिस के जवान दिन-रात निगरानी कर रहे हैं। दिन के समय जहां Nepa से आने-जाने वालों की सघन जांच की जा रही है, वहीं रात में जवान पगडंडियों पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं ताकि कोई देशविरोधी तत्व खुली सीमा का फायदा न उठा सके।

SSB और पुलिस के जवान भीषण ठंड के बावजूद पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। जवानों का कहना है कि महाकुंभ को मेले को देखते हुए वे 24 घंटे निगरानी बनाए हुए हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी भारत-नेपाल की खुली सीमा का दुरुपयोग न कर सके।

DGP प्रशांत कुमार खुद महाकुंभ की सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बताया गया है कि प्रयागराज में बढ़ती भीड़ और सुरक्षा की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां हरसंभव कदम उठा रही हैं। महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना के बीच सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। महाकुंभ को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर की जा रही यह सतर्कता हर दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Uttar Pradesh

भीषण ठंड के चलते कक्षा नौ से बारहवीं तक के विद्यालय 14 जनवरी तक बंद

अभिषेक उपाध्याय जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के आदेश पर जनपद में पड़ रही अत्यधिक ठंड और शीतलहर के दृष्टिगत नौवीं से बारहवीं तक के समस्त बोर्डों के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 7 जनवरी से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस दौरान पूर्व निर्धारित प्रायोगिक या अन्य परीक्षाएं अपने […]

Read More
Uttar Pradesh

कड़ाके की ठंड के बीच भारत-नेपाल सीमा पर चौकस है सीमाई पुलिस

उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज। कड़ाके की ठंड के बावजूद भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर इन दिनों सीमाई पुलिस पूरी तरह से चौकस है। बता दें कि प्रयागराज में आगामी 13 जनवरी से शुरू हो रहे 144 साल बाद के महाकुंभ मेले को लेकर सीमाई पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से चौकसी बरत रहीं […]

Read More
Uttar Pradesh

विधि के क्षेत्र के साथ परिषद का सामाजिक कार्य सराहनीय : हेमंत कुमार

अधिवक्ता परिषद का कम्बल वितरण अभियान निरंतर जारी प्रतापगढ़। ठंड से लोगों को राहत दिलाने के लिए अधिवक्ता परिषद अवध की प्रांतीय महामंत्री उच्च न्यायालय लखनऊ की अधिवक्ता मीनाक्षी परिहार सिंह के मार्गदर्शन व प्रेरणा से अधिवक्ता परिषद अवध प्रतापगढ़ ईकाई के महामंत्री शिवेश कुमार शुक्ल एडवोकेट के संयोजकत्व में जरूरतमंदो में कम्बल वितरण अभियान […]

Read More