- इंडो-नेपाल के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई जरूरी निर्देश
मनोज कुमार त्रिपाठी / उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली/महराजगंज। SSB महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने आज मंगलवार को 11:20 बजे के करीब सोनौली बॉर्डर पर पहुंच कर सीमावर्ती क्षेत्रों का जायजा लिया। इस दौरान निर्माणधीन ICP का अवलोकन किया, इस बैठक में आपसी समन्वय स्थापित, कर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने, सीमा पार आने जाने वाले संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखने, सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ सेवा सुरक्षा व बंधुत्व का भाव जागृत करते हुए आपसी सामंजस्य स्थापित कर अपने कार्यों को निर्वहन करने को एसएसबी के अधिकारियों को निर्देश दिया।
बता दें कि अमृत मोहन प्रसाद पूर्व में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के विशेष महानिदेशक हैं। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने SSB के महानिदेशक के पद पर प्रसाद की नियुक्ति किया है। उनका कार्यकाल 31 अगस्त 2025 तक होगा जिस दिन वह सेवानिवृत्त होंगे। ये ओडिशा कैडर के 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं, जो वर्तमान में सशस्त्र सीमा बल महानिदेशक पद पर आसीन है।
बताते चले कि, SSB महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने सर्वप्रथम सोनौली बॉर्डर पर स्थित एसएसबी चौकी पर विभागीय बैठक करते हुए बॉर्डर पर निगरानी बढ़ाने एवं कई बिंदुओं पर निर्देशन दिया, वहीं इसके बाद SSB रोड पर स्थित कैम्प पर पहुंच जवानों के साथ वार्ता किया, इस उपरांत निर्माणधीन आईसीपी का अवलोकन किया।