संग्रहित थाली थैला को संघ कार्यालय से झंडी दिखाकर किया गया रवाना
प्रतापगढ़। प्रयागराज के पुनीत धरा पर 13 जनवरी 2025 से लग रहे महाकुम्भ को प्लास्टिक थाली, प्लास्टिक गिलास व प्लास्टिक थैला मुक्त बनाने की दृष्टि से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ की पर्यावरण गतिविधि द्वारा चल रहे एक थाली एक थैला अभियान के अंतर्गत संघ कार्यालय केशव कुंज प्रतापगढ़ में एकत्रित हजारों स्टील थाली,व कपड़ा का थैला बुधवार को जिला प्रचारक प्रवीण द्वारा भगवा ध्वज दिखाकर प्रयागराज महाकुंभ के लिए भेजा गया ।
इस मौके पर जिला प्रचारक प्रवीण ने कहा कि शताब्दी वर्ष में पर्यावरण संरक्षण का संदेश संघ के स्वयंसेवको द्वारा महाकुंभ 2025 हेतु थाली, थैला अभियान चलाकर दिया गया। इस अभियान से देश का हर नागरिक प्रयागराज महाकुंभ को प्रदुषण मुक्त /प्लास्टिक मुक्त करने हेतु संकल्पित है। उन्होंने कहा कि हम सभी समाज के बंधुओ से आग्रह है कि पावन महाकुंभ की पवित्रता को बनाए रखने के लिए यह संकल्प ले कि महाकुंभ में जब भी स्नान हेतु जाएंगे न गंदगी फैलाएंगे न फैलने देंगे।
तदुपरांत जिला कार्यवाह हेमन्त कुमार ने कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष पर स्वयंसेवकों व समाज के सहयोग से प्रयागराज महाकुंभ 2025 में हरित कुंभ- स्वच्छ कुंभ- पवित्र कुंभ,के लिये घर-घर से संग्रह करके प्रयागराज भेजा गया । इस मौके पर प्रमुख रूप से क्रीडा भारती के जिला अध्यक्ष ध्रुव शर्मा, नगर प्रचारक विवेकानंद, सुमित, धीरज,संजय, आशीष, प्रशांत, रमेश पटेल,बिपिन,शिवेश आदि उपस्थित रहे।