आशियाना क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र स्थित 93 वीं बटालियन सीआरपीएफ में तैनात 36 वर्षीय जवान उपेन्द्र कुमार सिंह ने गुरुवार को सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की खबर मिलते ही वहां पर तैनात अन्य CRPF के। जवान मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में घायल उपेन्द्र को लोकबंधु अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वहां पर कुछ देर बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की छानबीन कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। CRPF जवान उपेन्द्र कुमार सिंह ने यह कदम क्यों उठाया इसके बारे में पुलिस गहनता से पड़ताल कर रही है।
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
मूल रूप से छपरा बिहार निवासी पारसनाथ का 36 वर्षीय बेटा उपेन्द्र कुमार सिंह राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र स्थित 93 वीं बटालियन सीआरपीएफ में बतौर सिपाही के पद कार्यरत था। सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के मुताबिक गुरुवार को उपेन्द्र कुमार सिंह संतरी ड्यूटी पर तैनात था कि इसी दौरान वह सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर ली। उन्होंने बताया कि आनन-फानन में घायल उपेन्द्र कुमार सिंह इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सहायक पुलिस आयुक्त का कहना है कि उपेन्द्र ने यह कदम क्यों उठाया इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। गौर करें तो इससे पहले सरोजनीनगर के बिजनौर स्थित CRPF कैंप में मंजेन्दर सिंह नामक जवान ने खुद को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।