विश्व हिंदी दिवस पर साहित्य अकादमी द्वारा प्रवासी हिंदी साहित्यकार सम्मेलन

नई दिल्ली। साहित्य अकादमी नई दिल्ली ने आज विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर प्रवासी हिंदी साहित्यकार सम्मेलन का आयोजन विश्व हिंदी सम्मेलन के स्वर्ण जयंती वर्ष पर किया। प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन 10 जनवरी 1975 को नागपुर महाराष्ट्र में तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था। आज ब्रिटेन से आई वरिष्ठ प्रवासी लेखिका दिव्या माथुर की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन में ब्रिटेन, अमेरिका, जापान, सिंगापुर, म्यांमार, हॉलैंड, दक्षिण कोरिया के 13 प्रवासी हिंदी साहित्यकारों का अभिनंदन किया गया।

आरंभ में सभी का स्वागत अंगवस्त्रम् भेंट करते हुए अकादमी के सचिव के. श्रीनिवास राव ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि प्रवासी साहित्य की विविधता अब किसी से छुपी नहीं है। यह साहित्य अपनी यादों से जुड़े साहित्य का ऐसा समुच्चय है, जिसने अपनी पहचान बना ली है। उन्होंने प्रवासी लेखकों के लिए अकादमी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया। वैश्विक हिंदी परिवार के अनिल जोशी ने सभी प्रवासी साहित्यकारों का परिचय देते हुए विश्व हिंदी दिवस के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि साहित्य अकादमी का यह मंच प्रवासी भारतीय लेखकों से संवाद और प्रकाशन के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण मंच है। अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में दिव्या माथुर ने कहा कि अब हिंदी को वैश्विक भाषा बनाने के लिए अन्य अनेक देशों में इसके प्रचार-प्रसार की अनेक संभावनाओं को देखना होगा।

सम्मिलन में पद्मेश गुप्त ने ब्रिटेन, अनिता कपूर ने अमेरिका, तोमियो मिजोकामी ने जापान, आराधना श्रीवास्तव ने सिंगापुर, चिंतामणि वर्मा ने म्यांमार, रामा तक्षक ने हॉलैंड और सृजन कुमार ने दक्षिण कोरिया में हिंदी की वर्तमान स्थिति और प्रवासी लेखन पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ प्रस्तुत कीं। भारत से वरिष्ठ हिंदी सेवी नारायण कुमार ने हिंदी की वैश्विक पहचान के समक्ष आसन्न चुनौतियों पर बात की। कार्यक्रम में दक्षिण भारत में हिंदी के प्रचार-प्रसार से जुड़े अनेक लेखकों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन अकादमी के उपसचिव देवेंद्र कुमार देवेश ने किया।

Delhi

प्रवेश वर्मा के खुलेआम चादरें बांटने पर केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने नई दिल्ली विधानसभा में खुलेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे भारतीय जनता पाटी्र (BJP) नेता प्रवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा किया है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, कि कल ही […]

Read More
Delhi

संस्कृति एवं कला के ‘महाकुंभ’ प्रवासी भारतीय सम्मेलन में जुटेंगे 50 देशों के लोग

शाश्वत तिवारी नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय और ओडिशा सरकार बुधवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 50 से अधिक देशों से भारतीय प्रवासी सदस्यों ने पंजीकरण कराया है। विदेशों से आने वाले भारतीयों के लिए विशेष […]

Read More
Delhi

प्रेमी युगल के लिए हाईकोर्ट की बड़ी ख़बर- अब चार घंटे में सुरक्षा दे पुलिस

बिना मां-बाप की मर्ज़ी के भी एक साथ रहने पर किसी तरह की न हो असुरक्षा नई दिल्ली। हाईकोर्ट ने प्रेमी जोड़ों की चिंता की है। उनके लिए उच्च न्यायालय (High Court) ने एक ख़ुशख़बरी दी है। माँ-बाप की मर्जी के बगैर घर छोड़कर भागने वाले प्रेमी जोड़ों के लिए सूबे की सर्वोच्च कचहरी ने […]

Read More