- जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
- किसी ने खलल पैदा करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ होगी कार्रवाई: DGP
ए अहमद सौदागर
प्रयागराज। महाकुंभ मेले शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। मेले के चारों ओर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और अर्धसैनिक बलों का घेरा रहेगा। इस दौरान वज्र वाहन और ड्रोन कैमरा 24 घंटे मार्गों की रखेगा, ताकि संदिग्धों की गतिविधियां कैमरे में कैद होती रहे। मेले के मुख्य रास्तों पर वीडियो कैमरे की पैनी नजर हर एक शख्स पर होगी। इस कोई भी किसी तरह का खलल पैदा करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मेले के दौरान पुलिस बल को सतर्क तो किया ही गया है साथ पैरामिलेट्री फोर्स व पीएसी के जवानों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे भी पैनी नजर बनाए रखेंगे।
महाकुंभ मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि इस दौरान अभेद सुरक्षा कवच बनाया गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज जाने वाले सभी मार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी मार्गों पर सुरक्षा के मद्देनजर 1026 पुलिसकर्मियों, पीएसी बल और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है।