- सभी को मिलेगा 20 रुपए में भोजन
- पूर्व मंत्री शारदा शुक्ला की जयंती पर हुआ शुभारंभ
लखनऊ। प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला की जयंती पर शनिवार को बंगला बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ हुआ। रसोई का शुभारंभ स्थानीय विधायक राजेश्वर सिंह ने किया। इस जयंती समारोह में सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
रसोई का शुभारंभ करते हुए विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने कहा कि यह एक सराहनीय पहल है। इस तरह की रसोई के खुलने से गरीबों को कम पैसे में गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि यह काम सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में पिछले काफी समय से चल रहा है। गरीबों और मरीजों के परिजनो को मुफ्त भोजन उपलब्ध करने के लिए कई वाहन भी संचालित किए जा रहे है। ऐसे सस्ते रसोई घर जगह जगह खोले जाने चाहिए। इससे गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध हो सकेगा।
बंगला बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित पूर्व मंत्री शारदा शुक्ला के जयंती समारोह में मोहनलालगंज लोकसभा के पूर्व सांसद कौशल किशोर, आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे, चेतना डेंटल सेंटर के डॉ संजीव अवस्थी, पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, कमलेश सिंह, राजकुमार यादव, सुशील पांडे समेत सैकड़ों की संख्या में लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। उधर खजाना मार्केट के निकट स्थित बाला जी टेंट एंड कैटर्स परिसर में भी पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें भी सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपने चहेते नेता को श्रृद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में समाजसेवी एवं अधिवक्ता संतोष त्रिपाठी, अशोक अवस्थी, अनिल शुक्ला समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।