उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली/महराजगंज। सरहदी नगर सोनौली में करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनौली नगर इकाई का पुनर्गठन हुआ एवं संगोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में अभिषेक श्रीवास्तव जिला संगठन मंत्री एवं शिवम नाथ शर्मा जिला संयोजक महाराजगंज उपस्थित रहे। इस अवसर पर तहसील प्रमुख सनी गुप्ता ने नवीन दायित्व धारी के नामों की घोषणा करके सबको उनके दायित्व के बारे में समझाया और बताया।
नवीन दायित्वधारियों के नाम क्रमशः नगर मंत्री सूरज यादव, नगर सह मंत्री अविष्कार अग्रहरि, अंकिता अग्रहरि, एस एफ डी संयोजक आशुतोष अग्रहरि, एसएफडी सह संयोजक अश्वनी जायसवाल, सलोनी गौतम, निकिता जायसवाल, सनोबर खातून, एस एफ एस संयोजक आस्था मद्धेशिया, एसएफएस सह संयोजक आदित्य केसरी, शालिनी मद्धेशिया, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख माही शाह, आरकेएम सह संयोजक अन्नू गुप्ता, खेलो भारत संयोजक नीरज अग्रहरि, खेलो भारत सह संयोजक पूजा भारती तथा कार्यकारिणी सदस्य अंकित मद्धेशिया है।