नई दिल्ली। खाने पीने की चीजों जैसे फल , सब्जियों, दाल दलहन, मसालें, मांस और मछली आदि की कीमतों में नरमी आने से दिसंबर 2024 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई 5.22 प्रतिशत पर रही है जबकि नवंबर 2024 में यह 5.48 प्रतिशत पर रही थी। केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा आज यहां जारी आंकड़ों के अनुसार दिसबर 2023 में यह 5.69 प्रतिशत पर रही थी। इसमें कहा गया है कि दिसंबर 2024 में खाद्य पदार्थें की खुदरा महंगाई 8.39 प्रतिशत रही है जबकि नवंबर 2024 में यह 9.04 प्रतिशत और दिसंबर 2023 में यह 9.53 प्रतिशत रही थी।
इसमें कहा गया है कि दिसंबर 2024 में मांस और मछली की कीमतों में नरमी रही और यह नवंबर 2024 के 224 से घटकर दिसंबर 2024 में 222.5 पर रहा। इसी तरह से फलों की कीमतों का सूचकांक नवंबर 2024 के 192.1 से घटकर दिसंबर में 190.4 पर आ गया। सब्जियों की कीमतों का सूचकांक भी नवंबर के 278.8 से घटकर दिसंबर 2024 में 258.3 पर आ गया। इसी तरह से दालों और उसके उत्पादों की कीमतों का सूचकांक भी नवंबर 2024 के 216.2 से गिरकर दिसंबर 2024 में 214.1 पर आ गया। चीनी और उसके उत्पादों की कीमतों का सूचकांक नवंबर 2024 के 131.8 से कम होकर दिसंबर 2024 में 131 पर, मसालों की कीमतों का सूचकांक भी 228.1 से घटकर 227.4 पर आ गया।
आंकड़ों के अनुसार हालांकि अनाज और उसके उत्पादो की कीमतों का सूचकांक नवंबर 2024 के 197.3 से बढ़कर दिसंबर 2024 में 198.1 पर पहुंच गया। इसी तरह से अंड्डों की कीमतों का सूचकांक भी 201.4 से बढ़कर 212.1, तेल एवं वसा का सूचकांक 181.7 से बढ़़कर 183.7 पर और बना बनाये खाने , मिठाइयां और स्नैक्स की कीमतों का सूचकांक भी नवंबर 2024 के 205.3 से बढ़कर दिसंबर 2024 में 206 पर पहुंच गया। (वार्ता)