नई दिल्ली। पिछले लंबे समय से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मास्टरमाइंड शातिर दिमाग आरोपी को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। इस आरोपी ने अभी तक दिल्ली के 400 स्कूलों को अलग अलग डेट में ईमेल के माध्यम से धमकी दी थी। आरोपी युवक 12वीं का स्टूडेंट है, और उसका परिवार एक ऐसे NGO के संपर्क में है जो अफजल गुरु की फांसी का विरोध कर रहा था। शुरुआती जाँच में पाया गया कि 400 स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मामले में से 250 स्कूलों को इसी ने ईमेल किये थे।
पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है कि ये ईमेल जानबूझकर कानून वयस्था को ख़राब करने के लिए किये गए थे या और अन्य कोई कारण है। पुलिस कमिश्नर तिवारी ने मंगलवार को कहा कि पिछले साल फरवरी से अब तक कई स्कूलों को हजारों फर्जी ई-मेल भेजे गए हैं और पुलिस ने भेजने वाले का पता लगाने के लिए हरसंभव कोशिश की हैं। उन्होंने कहा कि ईमेल बहुत ही जटिल तरीके से भेजे गए थे, जिसमें VPN का इस्तेमाल भी किया गया था। इसलिए हमें ईमेल का पता लगाने में दिक्कतें आईं। पुलिस को आठ जनवरी को नाबालिग संदिग्ध के बारे में जानकारी मिली और उसकी गिरफ्तारी के बाद पता चला कि उसने 400 से ज्यादा स्कूलों को फर्जी धमकी भरे ईमेल भेजे थे। (BNE)