- मां-बेटी कि किसी धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या
- डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ पुलिस मौके पर
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। नए साल की रात नाका क्षेत्र में हुई पांच लोगों की हत्या के बाद राजधानी लखनऊ एक और दुस्साहसिक वारदात हुई। मलिहाबाद क्षेत्र के इशापुर गांव में बदमाशों ने बुधवार की रात 28 वर्षीय गीता कन्नौजिया व उसकी आठ वर्षीय बेटी दीपिका की किसी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। दोनों के खून से लथपथ शव कमरे में बेड पर पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी गुरुवार दोपहर बाद करीब तीन बजे उस समय लोगों को हुई जब मृतका के पिता सिद्धनाथ बेटी से मिलने उसके घर पहुंचे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ छानबीन शुरू की। वहीं पुलिस का मानना है कि वारदात किसी करीबी ने की है। घर में सामान सुरक्षित बताया जा रहा है इससे यही कयास लगाया जा रहा है कि कोई जानने वाला ही घटना को अंजाम देकर मौके से भाग निकला। पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस के मुताबिक गीता के पिता सिद्धनाथ की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कातिलों की तलाश की जा रही है।
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
मलिहाबाद क्षेत्र स्थित इशापुर गांव निवासी प्रकाश कन्नौजिया मुंबई में रहकर कपड़ा प्रेस करने का काम करते हैं और उनकी पत्नी गीता बेटी दीपिका के साथ घर पर रहती थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे गीता के पिता सिद्धनाथ बेटी से मिलने इशापुर गांव पहुंचे तो देखा कि घर बंद था। बताया जा रहा है कि सिद्धनाथ ने बेटी को आवाज दी काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने ने आसपास के लोगों को बताया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस छत से होकर कमरे दाखिल हुई तो वहां का मंजर देख दंग रह गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने देखा कि गीता और बेटी दीपिका की ख़ून से लथपथ शव बेड पर पड़ा है। बताया जा रहा है कि दोनों का गला किसी धारदार हथियार से रेता हुआ था। पुलिस डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ छानबीन की, लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि मां-बेटी की जान किसने और क्यों ली। गीता के पिता सिद्धनाथ ने पुलिस को बताया कि इनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। घर सामान सुरक्षित होना और किसी से दुश्मनी नहीं तो इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम किसी करीबी ने ही दिया है। पुलिस का कहना है कि इससे नकारा नहीं जा सकता लिहाजा कई बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।
- जान बचाने के लिए खूब किया संघर्ष
- मलिहाबाद में दोहरा हत्याकांड
मलिहाबाद क्षेत्र स्थित इशापुर गांव निवासी 28 वर्षीय गीता कन्नौजिया व उसकी आठ वर्षीय बेटी दीपिका के गले पर किसी धारदार हथियार से रेतने का निशान। बताया जा रहा है कि कमरे में चारों ओर खून के छीटें थे, इससे यही लग रहा है कि जान बचाने के लिए गीता ने हत्यारों से लड़ी, लेकिन उनके आगे बेबस होकर रह गई। स्थानीय लोगों की मानें तो गीता अच्छे स्वभाव की थी, लेकिन ऐसे कौनसी बात सामने आई कि किसी ने बेरहमी से मां-बेटी का कत्ल कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
दोहरे हत्या के पीछे कोई और वजह होने की आंशका
इशापुर गांव निवासी प्रकाश कन्नौजिया की पत्नी गीता कन्नौजिया व उसकी आठ वर्षीय बेटी दीपिका की गला काटकर हुई हत्या की जानकारी मिलते ही गीता के घरवाले मौके पर पहुंचे। मौके पर घरवालों के अलावा कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण मौजूद थे। बेसुध हालत सिद्धनाथ बस एक ही रट लगाए थे कि आखिर बेटी ने कौन ऐसी खता की जिसे कातिलों ने बेरहमी से मां-बेटी का कत्ल कर दिया। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि गीता और उसकी बेटी दीपिका को किसी ने बेरहमी से मार डाला। मौके पर मौजूद ग्रामीण हत्या के पीछे कोई और वजह होने की आंशका जता रहे हैं। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही।