सरकार लोगों की सुरक्षा करने में विफल : केजरीवाल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली समेत पूरे देश में लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम रहने का भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में जब सेलिब्रिटी सुरक्षित नहीं हैं तो एक आम आदमी की सुरक्षा की बात ही क्या की जाए? केजरीवाल ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि बुधवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने देश के प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर छह बार चाकुओं से हमला किया। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। यह बेहद चिंताजनक बात है कि इतने बड़े अभिनेता की सुरक्षा ऐसी नहीं होगी कि कोई खिड़की से उनके घर में घुस गया। इतनी ज्यादा सुरक्षित जगह पर रहने वाले अभिनेता के घर में रात को कोई घुसकर चाकुओं से हमला कर दे तो यह वहां की राज्य सरकार और केंद्र सरकार के ऊपर बहुत बड़ा प्रश्न चिह्न खड़ा करता है। इसका मतलब है कि दोनों सरकारें लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम रही हैं।

उन्होंने कहा कि मुंबई के अंदर यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले अभिनेता सलमान खान के घर पर शूट आउट हुआ था। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई, जो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी थे। अगर देश के इतने बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज को भी भाजपा की डबल इंजन की सरकार सुरक्षा नहीं दे सकती है तो एक आम आदमी की सुरक्षा की क्या ही बात की जाए? चारों तरफ से खबरें आ रही हैं कि गुजरात की जेल में बैठकर एक गैंगस्टर खुलेआम फिरौती और शूट आउट के आदेश दे रहा है। देशभर में अन्य गैंगस्टर्स खुलेआम अपना-अपना राज चला रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि अपराधियों की मौजूदा सरकारों के अंदर अच्छी खासी पैठ है। अपराधी धड़ल्ले से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्हें पकड़े जाने का कोई डर नहीं है। ऐसा लगता है कि जैसे उन्हें ऊपर से पूरा संरक्षण प्राप्त है।

आप नेता ने कहा कि भाजपा ना केवल लोगों को सुरक्षा देने में असमर्थ है, बल्कि इनसे देश की सीमाओं की सुरक्षा भी नहीं हो रही है। यह रोज कहते हैं कि इनसे भारत -बंगलादेश सीमा की सुरक्षा नहीं हो रही है। ये रोज चिल्लाते हैं कि रोहिंग्या सीमा पार करके आ रहे हैं। अगर इनसे सीमा की सुरक्षा नहीं हो रही है तो इस्तीफा दे दें। किसी भी सरकार की सबसे पहली जिम्मेदारी अपनी सीमा की सुरक्षा करनी होती है। अगर कोई सरकार खुलेआम मान रही है कि उनसे सीमा की सुरक्षा नहीं हो रही है तो उस सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में खुलेआम सड़कों पर गैंगवार चल रहे हैं। खुलेआम 20-25 राउंड फायरिंग हो रही है। हर दूसरे दिन व्यापारियों को फिरौती के फ़ोन आ रहे हैं। व्यापारियों से कहा जा रहा है कि इतने करोड़ रुपए पहुंचा दो वरना तुम्हें मार डालेंगे। दिल्ली में व्यापारी, महिलाएं और यहां तक कि बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं। दिल्ली से रोज 17 बच्चे गायब हो रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि हम अभिनेता सैफ अली खान के ऊपर हुए कातिलाना हमले की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि हर वक्त गंदी राजनीति करना बंद करें। किसी भी सरकार का सबसे पहला काम सुरक्षा देना होता है और दूसरा न्याय देना होता है। ये सुरक्षा देने में असमर्थ हो रहे हैं। इन्होंने दिन पर दिन देश का माहौल खराब कर दिया है।(वार्ता)

Delhi

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व IAS प्रशिक्षु पूजा खेडकर को दी अंतरिम राहत

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा (2022) में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी के आरक्षण लाभ के लिए धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा करने की आरोपी महाराष्ट्र कैडर की प्रशिक्षु बर्खास्त अधिकारी पूजा खेडकर को बुधवार को राहत देते हुए इस मामले में अगले आदेश तक किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से […]

Read More
Delhi

दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी निकला नाबालिग 12वीं का स्टूडेंट

नई दिल्ली। पिछले लंबे समय से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मास्टरमाइंड शातिर दिमाग आरोपी को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। इस आरोपी ने अभी तक दिल्ली के 400 स्कूलों को अलग अलग डेट में ईमेल के माध्यम से धमकी दी थी। आरोपी युवक 12वीं का स्टूडेंट है, और […]

Read More
Delhi

दस साल में भाजपा ने झुग्गियों को तोड़कर तीन लाख लोगों को बेघर किया: केजरीवाल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पिछले 10 साल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कई झुग्गियों को तोड़ा और तीन लाख से अधिक लोगों को बेघर किया। केजरीवाल ने रविवार को यहाँ शकूरबस्ती के रेलवे झुग्गी कैंप का दौरा कर कहा कि जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा का […]

Read More