अभिषेक उपाध्याय
जौनपुर। कड़ाके की ठंड को लेकर आठवीं तक के स्कूल आज जरूर खुले लेकिन तेज गलन और ठंड के चलते प्रशासन ने शीतकालीन अवकाश को बढ़ा दिया। जनपद में तीन दिन तक लगातार धूप खिलने के बाद मंगलवार से ही फिर बादल छा गया। आज ठंड ने फिर से अपना कहर ढाना शुरू कर दिया जिसके चलते प्रशासन ने इस भीषण ठंड को देखते हुए आठवीं तक के सभी विद्यालयो में 16 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी ने आदेश पत्र जारी करते हुए बताया है कि शीतलहर, कोहरे के कारण भीषण ठंड को देखते हुए सभी इंटर मीडिएट कॉलेज नर्सरी से लेकर 8 तक बंद रहेंगे।