अनुपमा के आने वाले एपिसोड्स में काफी इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा: शिवम खजूरिया

मुंबई। स्टार प्लस का लोकप्रिय सीरियल अनुपमा में प्रेम का किरदार निभा रहे शिवम खजुरिया ने कहा कि इस शो में आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को काफी इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा। शिवम खजुरिया ने कहा, शो अनुपमा का लेटेस्ट प्रोमो एक झलक देता है, उस दमदार ड्रामा की, जो अनुपमा, राही और प्रेम की जिंदगी में खुलने होने वाला है। प्रोमो में एक चौंकाने वाला सच सामने आता है। प्रेम का परिवार कोई और नहीं, बल्कि कोठारी परिवार है। उनके माता-पिता पराग कोठारी और ख्याति कोठारी हैं। ये खुलासा अनुपमा और राही के लिए बड़ा सरप्राइज है, क्योंकि इससे पहले प्रेम ने खुद को अनाथ बताया था। प्रेम के परिवार का सच सामने आने से तीनों के बीच रिश्तों में गहरा बदलाव आ सकता है। अनुपमा, जो हमेशा प्रेम की सच्चाई और उसके रिश्ते को समझती थीं, अब इस नई जानकारी के बाद अपनी सोच को नया रूप देने को मजबूर होंगी।

शिवम खजूरिया ने कहा,प्रेम ने जो सच छिपाया था, उसका कोई न कोई कारण था, और अब ये नया मोड़ उनके जीवन में नई मुश्किलें लेकर आएगा। प्रेम की असली पहचान, यानी वह दरअसल पराग कोठारी का बेटा है, इस खुलासे ने अनुपमा और राही को पूरी तरह चौंका दिया है। रिश्ते की बुनियाद भरोसे पर होती है, और इस भरोसे का टूटना दोनों के लिए बहुत बड़ा धक्का है। यह विश्वासघात न केवल अनुपमा और राही के प्रेम के साथ रिश्ते को बदल देगा, बल्कि उनके बीच सभी बातचीत पर भी असर डालेगा। आने वाले एपिसोड्स में काफी इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा, और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह नये खुलासे कैसे रिश्तों को नया रूप देंगे। राजन शाही निर्मित, सीरियल अनुपमा सोमवार से रविवार तक रात 10 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होता है। (वार्ता)

Entertainment

भारतीय फिल्म महोत्सव जर्मनी 2025: विविधता और कला का भव्य प्रदर्शन

शाश्वत तिवारी फ्रैंकफर्ट। बर्लिन स्थित भारतीय दूतावास ने टैगोर सेंटर के सहयोग से जर्मनी में भारतीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया। इस संस्करण में 10 से अधिक भाषाओं में 20 से ज्यादा फिल्मों की 40 स्क्रीनिंग रखी गई, जिसने फ्रैंकफर्ट, हैम्बर्ग, म्यूनिख और बर्लिन सहित कई शहरों में दर्शकों को आकर्षित किया। बर्लिन में गाला […]

Read More
Entertainment

अक्षय कुमार ने ‘भूत बंगला’ के सेट पर किया तब्बू का खास स्वागत

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘भूत बंगला’ के सेट पर तब्बू का खास स्वागत किया है। निर्देशक प्रियदर्शन और अभिनेता अक्षय कुमार की जोड़ी 14 साल बाद भूत बंगला के लिए फिर से साथ आ रही है। इस फिल्म में तब्बू की एंट्री हो गयी है। वर्ष 2000 में […]

Read More
Entertainment

रामचरण-कियारा की फिल्म गेम चेंजर ने भारतीय बाजार में 100 करोड़ से अधिक की कमाई

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण और बॉलीवुड अभिनेत्री किराया आडवाणी स्टारर पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म गेम चेंजर ने भारतीय बाजार में 100 करोड़ रूपये से अधिक कमाई कर ली है। एस.शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को रिलीज हुई थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार गेमचेंजर ने 51 […]

Read More