नई दिल्ली। रणनीति और कौशल के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ भारतीय महिला खो-खो टीम ने गुरुवार रात इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में जारी खो-खो विश्व कप 2025 में मलेशिया के खिलाफ शानदार जीत के साथ अपना अपराजित क्रम जारी रखा है।
डिफेंडर भीलर ओपिनबेन और मोनिका के शानदार ड्रीम रन से शुरुआत करते हुए टीम इंडिया ने चारों टर्न पर अपनी ताकत दिखाई और आखिरकार 80 अंकों की शानदार जीत हासिल की। कई ड्रीम रन और सामरिक कौशल से लैस इस जीत ने भारत को ग्रुप ए में शीर्ष पर पहुंचा दिया और अब उसका मुकाबला बांग्लादेश के साथ क्वार्टर फाइनल में होगा। (वार्ता)