लखनऊ। ज्योतिष विज्ञान में पितृ दोष को बहुत ख़राब माना जाता है, जो भी जातक इस समस्या से ग्रसित होता है वह जिंदगी भर समस्यायों के जाल में फंसा रहता है। माना जाता है कि पितरों के नाराज होने की वजह से पितृ दोष लगता है। अगर आपने अपने पितरों का सही तरह से अंतिम संस्कार, तर्पण या श्राद्ध सही विधि से न किया तो भी पितृ दोष लग जाता है। ऐसे में अगर आपकी कुंडली में पितृदोष है और आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप कुछ उपायों को आजमा सकते हैं।
पितृ दोष के लिए यहाँ कुछ जरुरी उपाय बताये जा रहे है। खास बात ये है कि इस समय महाकुम्भ चल रहा है। महाकुंभ को पितृदोष से मुक्ति के लिए अहम बताया गया है ऐसे में अगर आप महाकुंभ जा रहे हैं तो वहां पितृदोष से छुटकारा पाने के लिए कुछ उपायों को कर सकते हैं तो आज हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
पितृदोष से छुटकारा पाने के उपाय
ज्योतिष अनुसार पितृदोष से छुटकारा पाने के लिए महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में संगम तट के किनारे गंगा स्नान के बाद श्राद्ध कर्म जरूर करें। ऐसा करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और पितृदोष शांत होता है जिसके कारण जातक को पितृदोष से राहत मिल जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाकुंभ में स्नान करने से जातक को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है
वहीं पितृदोष से मुक्ति के लिए महाकुंभ में स्नान के दौरान थोड़ा सा गंगाजल हाथ में लेकर पितरों को अर्पित करें और प्रणाम करें। इसके बाद अपनी गलतियों के लिए क्षमा जरूर मांगे। मान्यता है कि ऐसा करने से पितृदोष दूर हो जाता है। महाकुंभ में स्नान के दौरान भगवान सूर्यदेव को जल अर्पित करें और हाथ जोड़कर नमस्कार करें। इसके अलावा साधु संतों की सेवा भी करें ऐसा करने से पूर्वज प्रसन्न हो जाते हैं और अपनी कृपा परिवार पर बनाए रहते हैं। (BNE)