
- 30 मार्च को भव्य शोभा यात्रा के साथ मनाई जाएगी झूलेलाल जयंती
- सिंधी समाज के आमसभा बैठक में लिया गया फैसला
लखनऊ। 21 जनवरी को सिन्धी समाज हेमू कालाणी का शहीदी दिवस नाका हिंडोला पर उनकी प्रतिमा के समकक्ष श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। चेट्टी चंद मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने आम सभा की बैठक में यह निर्णय लिया कि 30 मार्च को भगवान झूलेलाल जयंती लखनऊ में बहुत ही धूमधाम से मनाई जाएगी। इस मौके पर भव्य शोभा यात्रा राजधानी लखनऊ के सिन्धी बाहुल्य क्षेत्रों से निकाली जाएगी। जगह जगह स्वागत द्वार लगाएं जाएंगे और प्रसाद का वितरण किया जाएगा। फूलों की वर्षा की जाएगी साथ ही जयंती से एक सप्ताह पहले ही सिन्धी मंदिरों गुरुद्वारों में भगवान झूलेलाल जी की पूजा अर्चना व भंडारों का आयोजन शुरू हो जाएगा।
सिंधु सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी चेट्टी चंद मेला कमेटी अध्यक्ष रतन मेघानी महा मंत्री संजय जसवानी कोषाध्यक्ष सतेंद्र भावनानी अशोक चांदवानी अमर आठवानी, प्रीतम वालेचा,सुदाम चंद ,राजा राम, नानक चंद लखमानी मोहित जसवानी, हंसराज राजपाल, अजय लाल वनी, नितेश मध्यान विक्की दरयानी ,अन्नू खत्री सहित बड़ी संख्या में समाज के लोगो ने शिव शान्ति आश्रम में शहजादा सांई मोहन लाल जी के सानिध्य में यह निर्णय लिया गया कि 30 मार्च को उतर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित देश भर में सिन्धी समुदाय भगवान झूलेलाल जी की जयंती एक साथ मनाएगा इस मौके पर युवा टीम के सदस्यों ने झूले लाल जयंती पर छुट्टी घोषित न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि गुजरात सरकार मध्य प्रदेश राजस्थान सरकार में जयंती की छुट्टी पहले से ही घोषित है सिर्फ उतर प्रदेश में इसे स्थगित किया गया है।
जिसका युवा टीम ने आम सभा की बैठक में खुलकर विरोध सुनाई पड़ा सिन्धु सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी मेला कमेटी के अध्यक्ष रतन मेघानी महामंत्री संजय जसवानी कोषाध्यक्ष सतेंद्र भावनानी ने संयुक्त रूप से कहा कि लगातार पार्टी के बड़े नेताओं को इस विषय में नाराजगी व्यक्त की जा चुकी है इसके अलावा बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि झूले लाल वाटिका गोमती नदी के किनारे भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुंबई से म्यूज़िकल सिन्धी गाने गाने वाले ग्रुप बुलाए जाने का निर्णय हुआ है मेले में सेल्फी प्वाइंट के साथ सिन्धी वेश भूषा सिन्धी व्यंजनों के कई बड़े स्टॉल भी लगाए जाएंगे। 21 जनवरी को नाका हिंडोला पर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर सिन्धी समाज श्रद्धांजलि अर्पित करेगा सिन्धी समाज के दूनीचंद व तरुण संगवानी बताते है कि अमर शहीद हेमू कालाणी ने युवा अवस्था में ही अपने प्राणों की आहुति दे दी थीं आज सिंधी समाज का युवा उन पर गर्व महसूस करता है।