बेंगलुरु में खुला अमेरिकी वाणिज्य दूतावास, व्यापार-निवेश को मिलेगा बढ़ावा

बेंगलुरु। भारत के आईटी हब बेंगलुरु में शुक्रवार को अमेरिकी वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन हुआ। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। विदेश मंत्री जयशंकर ने इस कदम को भारत-अमेरिका संबंधों में एक महत्वपूर्ण क्षण बताते हुए कहा कि जल्द ही भारत भी लॉस एंजिल्स में अपना वाणिज्य दूतावास खोलेगा।

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा बेंगलुरु में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के उद्घाटन का हिस्सा बनना खुशी की बात है। कार्यक्रम के आयोजन के लिए भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी और उनकी टीम को बधाई। भारत-अमेरिका सहयोग हमारे दोनों देशों के बीच मजबूत लोगों के बीच संबंधों से प्रेरित है। यह प्रौद्योगिकी, नवाचार, अंतरिक्ष, रक्षा और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में स्पष्ट है। अमेरिकी वाणिज्य दूतावास इन साझेदारियों को मजबूत करने, विचारों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने और प्रतिभा की गतिशीलता को सुविधाजनक बनाने में मदद करेगा।

उद्घाटन सत्र के दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि हम देश के तौर पर नए दूतावासों को खुलवाने का समर्थन कर रहे हैं, ताकि हमारा दुनिया से और गहरा जुड़ाव हो सके। भारत-अमेरिका संबंधों के विस्तार के बारे में बोलते हुए डॉ. जयशंकर ने कहा आज, जब हम एआई, ईवी, अंतरिक्ष और ड्रोन के युग में हमारे सामने मौजूद सभी संभावनाओं को देखते हैं, तो हमारे रिश्ते पहले से कहीं ज्यादा तकनीक पर आधारित होंगे। भारत में मौजूदा अमेरिकी वाणिज्य दूतावास चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई में हैं। बेंगलुरु में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की स्थापना की मांग लंबे समय से की जा रही थी और अब उम्मीद है कि इससे कर्नाटक के निवासियों के लिए वीजा आवेदन प्रक्रिया आसान हो जाएगी। इसके साथ ही नया वाणिज्य दूतावास मुख्य रूप से अमेरिका और कर्नाटक के बीच आर्थिक और राजनीतिक संबंधों को मजबूत करने के साथ ही अमेरिका-भारत के बीच निवेश एवं व्यापार को भी बढ़ावा देगा।

Business

विकसित भारत 2047 के लक्ष्यों पर आधारित हो सकता है आम बजट

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी, 2025 को अपना आठवां आम बजट पेश करेंगी जिसमें वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने का रोडमैप दिख सकता है। इस साल एक फरवरी शनिवार को पड़ रहा है और उसी दिन बजट पेश किया जाएगा। यह मोदी 3.0 सरकार का पहला पूर्ण […]

Read More
Business

दिसंबर में खुदरा महंगाई में आयी नरमी

नई दिल्ली। खाने पीने की चीजों जैसे फल , सब्जियों, दाल दलहन, मसालें, मांस और मछली आदि की कीमतों में नरमी आने से दिसंबर 2024 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई 5.22 प्रतिशत पर रही है जबकि नवंबर 2024 में यह 5.48 प्रतिशत पर रही थी। केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा आज यहां जारी […]

Read More
Business

IDBI चिरंजीवी-सुपर सीनियर सिटिजन एफडी लॉन्च

नई दिल्ली। IDBI बैंक ने ‘IDBI चिरंजीवी-सुपर सीनियर सिटिजन एफडी’ लॉन्च करने की घोषणा की है। बैंक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह फिक्स्ड डिपॉज़िट ई साल या उससे अधिक उम्र के लोगों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए पेश की गई है। इस एफडी में बैंक की स्टैंडर्ड फिक्स्ड […]

Read More