उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज। सदर कोतवाली के परसा राजा व दरहटा गांव के बीच शुक्रवार की रात असलहा के बल पर बदमाशों ने सीएचसी संचालक समेत दो दुकानदारों को लूटने का प्रयास किया। बैग छीनने में असफल बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो लोग आ गए। एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया। फायरिंग की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण एकत्र हो हुए। बदमाश की धुनाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस बदमाश को कोतवाली लाई। क्षेत्र के परसा राजा गांव निवासी शैलेंद्र वर्मा का सीएचसी व अंगद गुप्ता का झनझनपुर चौराहे पर रेस्टोरेंट है। दोनों शुक्रवार की रात दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे। शैलेन्द्र वर्मा के हाथ में एक बैग था। परसा राजा गांव के समीप बाइक सवार दो बदमाश शैलेन्द्र व अंगद को ओवरटेक कर बाइक रोक दिए।
रिवॉल्वर के दम पर बैग छीनने का प्रयास करने लगे। उसी दौरान पीछे से एक बाइक पर दो लोग और आ गए। यह देख बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायर शुरू कर भागना शुरू किया। पांच राउंड फायरिंग के बाद दोनों दुकानदारों ने दो और लोगों के साथ एक बदमाश को पकड़ लिया। दूसरा बदमाश बाइक लेकर फरार हो गया। फायरिंग की आवाज सुन ग्रामीण भी एकत्र हो गए। पकड़े गए बदमाश की पिटाई शुरू कर दी।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पकड़े गए बदमाश को हिरासत में ले लिया। पिटाई के दौरान बदमाश ने अपने रिवाल्वर को गेहूं के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने रिवॉल्वर को बरामद कर लिया है। दोनों बदमाश पनियरा क्षेत्र के राजमंदिर गांव के बताए जा रहे हैं। घटना के संबंध में महराजगंज सदर कोतवाली प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि लूट के प्रयास के दौरान फायरिंग हुई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।