वडोदरा। मध्यक्रम में बेजोड़ बल्लेबाजी और गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर कर्नाटक ने शनिवार को एक रोमांचक मुकाबले में विदर्भ को 36 रन से हरा कर पांचवीं बार विजय हजारे ट्राफी पर कब्जा कर लिया। कोटाम्बी स्टेडियम पर कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुये छह विकेट पर 348 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में विदर्भ की पूरी टीम 48.2 ओवरों में 312 रन बना कर आउट हो गयी। कर्नाटक की जीत में मध्यक्रम के बल्लेबाज रविचंद्रन स्मरण (101) के अलावा कृष्णन श्रीजीत (78) और अभिनव मनोहर (79) का योगदान अहम रहा जिन्होने अपने साहसिक प्रदर्शन के दम पर न सिर्फ अपनी टीम को संभाला बल्कि एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा करने में मदद की। जवाब में ध्रुव शौरी (110) और हर्ष दुबे (63) ने लक्ष्य तक पहुंचने में पूरा जोर लगा दिया मगर वासुकी कौशिक (47 रन पर तीन विकेट),अभिलाष शेट्टी (58 रन पर तीन विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (84 रन पर तीन विकेट) की अनुशासित गेंदबाजी के दवाब में बिखरी विदर्भ की टीम को आखिरकार हार का मुंह देखना पड़ा।
कर्नाटक ने इससे पहले 2014,2015,2018 और 2020 में विजय हजारे ट्राफी को अपने कब्जे में किया है जबकि विदर्भ के लिये ट्राफी जीतने का यह पहला मौका था। विदर्भ को जीत के लिये प्रति ओवर लगभग सात रन बनाने थे और 40वें ओवर तक शौरी के क्रीज में रहने के कारण यह लक्ष्य संभव भी दिख रहा था मगर अगले ही ओवर में अभिलाष शेट्टी ने शतकवीर शौरी को चलता कर विदर्भ की उम्मीदों को करारा झटका दिया हालांकि निचले क्रम में हर्ष ने 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से खेलते हुये चौकों छक्कों की बौछार कर दी मगर तब तक जीत विदर्भ के हाथों से दूर निकल चुकी थी।
इससे पहले पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला विदर्भ के लिये शुरुआती ओवर में मुनासिब जान पड़ा जब कप्तान मयंक अग्रवाल (32),देवदत्त पड्डिक्कल (8) और केवी अनीस (23) के विकेट 67 रन पर उखड़ चुके थे मगर आज कर्नाटक के मध्यक्रम की बारी थी और इस कसौटी पर वे खरे भी उतरे। रविचंद्रन ने पहले श्रीजीत के साथ 160 रन की भागीदारी कर टीम को संकट से उबारा और बाद में अभिनव मनोहर के साथ मिल कर 106 रन की एक और भागीदारी कर विदर्भ के सामने मजबूत चुनौती पेश कर दी। रविचंद्रन ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 92 गेंदे खेल कर सात चौके और तीन छक्के लगाये। वह पारी के 49वें ओवर में दर्शन नालकंडे का शिकार बने। इससे पहले श्रीजीत का विकेट यश कदम ने निकाला। अभिनव ने मात्र 42 गेंदो की पारी में धुआंधार प्रदर्शन करते हुये दस चौके और चार आसमानी छक्के लगा कर वहां मौजूद दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया। विदर्भ की ओर से दर्शन नालकंडे और नाचिकेत भूटे को दो दो विकेट मिले वहीं यश ठाकुर और यश कदम के हिस्से में एक एक विकेट आया। (वार्ता)