- बदमाशों ने ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां
- चुनावी रंजिश का मामला आया सामने
- पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी
- अमरोहा जिले थाना रहरा क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। यूपी में बेखौफ बदमाशों का कहर थम नहीं रहा है। अमरोहा जिले के रहरा क्षेत्र स्थित जयतौली में असलहों से लैस बदमाशों ने सपा नेता इशरत अली की गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पुरानी रंजिश सहित कई बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है।
अमरोहा जिले के रहरा थाना क्षेत्र स्थित जयतौली निवासी इशरत अली सोमवार को किसी काम से जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान असलहों से लैस बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। जबतक वे कुछ समझ पाते कि बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत की नींद सुला दिया। गोली लगते ही वह गिर पड़े। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल इशरत अली को जिला अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या के पीछे चुनावी रंजिश का मामला बताया जा रहा है। जांच-पड़ताल में जुटे पुलिस अफसरों का कहना है कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।