- अलकायदा के नाम से मशहूर थी दुर्दांत आतंकवादी आफ़िया सिद्दीकी
- मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से ली न्यूक्लियर साइंस में मास्टर और PHD की डिग्री
- अमेरिकी सैनिकों पर फायरिंग करते लगाती थी अल्ला हु अकबर के नारे
रंजन कुमार सिंह
ये लेडी अलकायदा के नाम से मशहूर पाकिस्तानी मूल की परमाणु वैज्ञानिक डॉक्टर आफिया सिद्दीकी खूंखार आतंकवादी है यह परमाणु बम बनाने की ट्रेनिंग अलकायदा को दे रही थी। आतंकवादी बनने के लिए इसने अपने बच्चों और पति को भी छोड़ दिया यह आगा खान ट्रस्ट के स्कॉलरशिप पर अमेरिका की ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री लिया फिर विश्व की सबसे प्रतिष्ठित मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से इसने न्यूक्लियर साइंस में मास्टर्स डिग्री और पीएचडी किया। इसे अमेरिका में बेहद शानदार नौकरी मिल गई इसने पाकिस्तानी मूल के ही एक विज्ञानिक डॉ अमजद खान से विवाह किया और इसके तीन बच्चे भी हुए। इसे परमाणु बम बनाने की पूरी जानकारी भी थी और यह अमेरिका सरकार की परमाणु विभाग में नौकरी भी कर रही थी।
फिर जब अमेरिका पर 9/11 का हमला हुआ उसके बाद यह अचानक अपनी नौकरी छोड़ कर अपने पति के साथ पाकिस्तान चली गई लेकिन यह पाकिस्तान में अपने शहर कराची नहीं गई, बल्कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर गजनी में जाकर अफगानिस्तान में रहने लगी। अब यह बात FBI को थोड़ी अजीब लगी क्योंकि पाकिस्तानियों का सपना होता है अमेरिका में सेटल होना और यह महिला अमेरिका में बेहद प्रतिष्ठित नौकरी कर रही थी उसके बावजूद अगर यह पाकिस्तान वापस गई तब इसे अपने शहर कराची में रहना चाहिए लेकिन यह एक बेहद पिछड़े इलाके मे रह रही थी जो अफगानिस्तान से सटा हुआ था अब एफ़बीआई ने इसके ऊपर नजर रखनी शुरू कर दिया उसके बाद पता चला कि इसने अपने साथ कई गोपनीय डिजाइन जो परमाणु बम परमाणु रिएक्टर बनाने में लगते हैं वह भी लाई थी।
अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI की रेडॉर पर आई जब उसने और उसके पति ने 10 हजार डॉलर मूल्य का बॉडी आर्मर, सी-4 विस्फोटक बनाने का तरीका, आतंकी साहित्य और नाइट विजन चश्मे खरीदे। सिद्दीकी और उसके पति के बीच मारपीट तथा जिहाद में बढ़ती रुचि की वजह से उसकी शादी साल 2002 में टूट गई। साल 2003 में आफिया ने अलकायदा के संदिग्ध सदस्य अम्मार अल बलूची के साथ शादी की। अम्मार अल बलूची कुख्यात आतंकवादी और 9/11 घटना का प्रमुख मास्टरमाइंड खालिद शेख मोहम्मद का सगा भतीजा था अब एफबीआई के कान और खड़े हो गए। उसके बाद इसे गिरफ्तार किया गया और जब इसे गिरफ्तार करके अफगानिस्तान के अमेरिकी सैनिक ठिकाने पर लाया गया और इसे पूछताछ चल रही थी तभी इस ने अचानक एक सैनिक का ऑटोमेटिक राइफल छीन कर फायरिंग करना शुरू किया जिसमें एक कर्नल को गोली लगी और वह घायल हो गए।
उसके बाद इसके ठिकानों से बरामद दस्तावेजों को जब देखा गया तब पता चला कि ये अलकायदा को इस बात की ट्रेनिंग दे रही थी कि कैसे पानी में खतरनाक जहर मिलाकर अमेरिका ब्रिटेन तथा यूरोप में बड़े पैमाने पर लोगों का कत्ल किया जा सकता है उसके बाद यह अलकायदा के लोगों से यूरेनियम मांग रही थी और इसने एक छोटे परमाणु बम का डिजाइन भी बना लिया था लेकिन यूरेनियम नहीं मिलने की वजह से यह परमाणु बम नहीं बना पाई थी। अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों पर फायरिंग करते वक्त ही अल्लाह हू अकबर चिल्ला रही थी। इसे वापस अमेरिका लाया गया इसके ऊपर मुकदमा चला और इसे 86 साल की कारावास की सजा हुई और यह टैक्सास की जेल में एक अकेले सेल में बंद होकर 86 साल की सजा काट रही है। पर इस दुर्आंत आतंकवादी औरत के लिए दुनिया भर के मुस्लिम प्रोफेसर डॉक्टर इंजीनियर इसकी रिहाई की मांग कर रहे हैं।