- ग्वालियर की यह घटना सुनकर फट जाएगा आपका भी कलेजा, निकल आयेंगे आंसू
ग्वालियर। यह खबर आपको रुला सकती है। यह खबर आपकी उलझन बढ़ा सकती है। इस खबर को पढ़कर आप बेचैन भी हो सकते हैं। कहानी में मां है और उसका बेटा है। बेटा अपनी बेरोजगारी और परेशानी से इतना आज़िज हुआ कि उसने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। उसने तड़पने के लिए अपनी मां को नहीं छोड़ा। उसने मां को भी जहर खिला दिया और अपने साथ उसे भी दुनिया से बहुत दूर ले चला गया। जानने वाले अब चाहे जो कहें लेकिन बेरोजगारी का आलम कुछ इसी तरह का है। गौरतलब है मां के साथ जहर खाने वाला शख्स पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर था।
बताया गया है कि ग्वालियर थाने के गौसपुर में साफ्टवेयर इंजीनियर मनीष राजपूत ने अपनी मां राधा राजपूत के साथ जहर (सल्फास) खाकर आत्महत्या कर ली। पहले इंजीनियर की मौत हुई और बाद में उसकी मां की। इस घटना में पहले खबर आई कि मां की मौत बेटे के मरने के सदमे की वजह से हुई है, लेकिन सुसाइड नोट सामने आ गया। जिसमें लिखा था कि हम दोनों स्वेच्छा से आत्महत्या कर रहे हैं। पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मरने से पहले पुलिस को बताया- जहर खाया है,
ग्वालियर थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि गौसपुरा में शनिवार रात को मनीष राजपूत की तबियत खराब हुइ। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसने पुलिस को बताया कि उसने सल्फास खाया है। कुछ ही देर बाद मनीष की मौत इलाज के दौरान हो गई।
कुछ समय बाद मां की भी मौत
मनीष की मौत के बाद घर पर उसकी मां राधा राजपूत की हालत भी खराब हुई और उनकी भी मौत हो गई। तब अफवाह उड़ी कि मां को बेटे के गम की वजह से हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई, लेकिन बाद में सुसाइड नोट सामने आ गया। जिसमें युवक ने लिखा था कि वह और उसकी मां स्वेच्छा से आत्महत्या कर रहे हैं।
यह बताई जा रही है वजह
बताया जाता है कि साफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के बाद से मनीष को नौकरी नहीं मिली थी। वह लगातार प्रयास कर रहा था। साथ ही नौकरी न लगने की वजह से उसकी शादी भी नहीं हो रही थी। इससे वह काफी निराश था और अवसाद में था। बेटे के अवसाद में जाने की वजह से मां राधा भी निराश थी। इसलिए दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस ने मां-बेटे के शवों का पीएम कराकर उनके स्वजनों को सौंप दिया है। टीआई मिर्जा आशिफ बेग ने भी फ्रस्टेशन की बात कही है।
सुसाइड नोट में लिखा हमारी कुछ इच्छा हैं…
मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में लिखा है ”हम मां और बेटे अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहे हैं। किसी को कोई परेशान न करें। हमारी कुछ आखिरी इच्छा है, जो पूरी करें। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है। हालांकि मृतक मनीष राजपूत दो भाई था, लेकिन उसके माता-पिता उसके साथ ही रहते थे। उसका भाई उससे व माता-पिता से अलग रहता था।