भाजपा झुग्गी की जमीनें उद्योगपतियों और बिल्डरों को दे देगी: केजरीवाल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी वालों को भारतीय जनता पार्टी (BJP) से सावधान करते हुए कहा कि अगर गलती से गलत बटन दब गया तो भाजपा झुग्गी की जमीनें उद्योगपतियों और बिल्ड को दे देगी। केजरीवाल ने सोमवार को विश्वास नगर, कृष्णा नगर और गांधी नगर विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार फिर झाड़ू का बटन दबाएं और अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, मुफ्त बिजली, पानी, महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा जारी रखें। अगर गलत बटन दब गया तो यह सारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि नयी सरकार में महिलाओं को 2100 रुपए और पुजारियों को 1800 रुपए महीना मिलेगा। सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज, छात्रों को फ्री बस यात्रा, युवाओं को रोजगार और साफ पानी भी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि  हमारी 2015 में सरकार बनी। उससे पहले कांग्रेस की शीला दीक्षित की सरकार थी। तब दिल्ली में 7-8 घंटे बिजली के पावर कट लगते थे। इन्वर्टर और जनरेटर की जरूरत पड़ती थी। दिल्ली का गर्मियों और सर्दियों में बुरा हाल था। अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। हमने यह रात-दिन मेहनत करके हासिल किया। हमने दिल्ली को संवारा है। हमने दिल्ली की बिजली की व्यवस्था को ठीक किया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की 20 राज्यों में सरकार है लेकिन एक भी राज्य में 24 घंटे बिजली नहीं आती है। इनकी गुजरात में 30 साल से सरकार है, वहां भी 24 घंटे बिजली नहीं आती है और लंबे-लंबे पावर कट लगते हैं। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, राजस्थान और जहां-जहां इनकी सरकार है हर जगह 10-10 घंटे के पावर कट लगते हैं। अगर इस बार गलती से गलत बटन दब गया तो दिल्ली में भी 10-10 पावर कट लगने शुरू हो जाएंगे। आप नेता ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने से पहले दिल्ली के सरकारी स्कूलों का बुरा हाल था लेकिन अब सरकारी स्कूल अच्छे हो गए हैं। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और बिहार के सरकारी स्कूल खटारा पड़े हैं। अगर इस चुनाव में गलत बटन दब गया तो बच्चे बड़े होकर आपको माफ नहीं करेंगे कि आपने उनका भविष्य खराब कर दिया। ये भाजपा वाले सारे स्कूल कबाड़ा कर देंगे। (वार्ता)

 

Delhi

1984 सिख दंगा मामला : इन दो सिखों की हत्या में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को अदालत ने दोषी ठहराया

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार को दिल्ली की एक अदालत ने सिख विरोधी दंगों के दौरान सरस्वती विहार इलाके में दो लोगों की हत्या के मामले में बुधवार को दोषी करार दिया। मामला एक नवंबर 1984 को जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या से संबंधित है। विशेष न्यायाधीश कावेरी […]

Read More
Delhi

आतिशी का फ़्लाइंग किस और कमरिया लपालप

दयानंद पांडेय आतिशी जब दिल्ली की घोषित खड़ाऊं मुख्य मंत्री बनी थीं तब मुख्य मंत्री कार्यालय में जिस कुर्सी पर अरविंद केजरीवाल बैठते थे तब उस पर नहीं बैठीं। क्या तो इस कुर्सी पर अरविंद जी ही बैठेंगे। दूसरी कुर्सी लगा कर बैठीं। मेज वही थी। ऐसी बात तो पतिव्रता राबड़ी यादव ने भी बिहार […]

Read More
Delhi homeslider

दो टूक :  शराब शीशमहल और ‘जहरीली’ यमुना ने डुबोयी केजरीवाल की नैया?

राजेश श्रीवास्तव दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए और 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गयी। अरविद केजरीवाल ने 2013 में जिस एंटी करप्शन मूवमेंट को लेकर चुनाव जीता। वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि पार्टी को करप्शन ही ले डूबा। सड़क पर आंदोलन करने वाले केजरीवाल को शराब […]

Read More