शामली। योगी आदित्यनाथ सरकार में अपराधियों, माफियायों और संगठित अपराध से जुड़े बदमाशों के लिए आफत आयी हुयी है। अधिकतर जेल में है या फिर बाहर पलायन कर चुके है, जो सामने है वो पुलिस इनकाउंटर में या तो मारे जा रहे है या फिर विकलांग अवस्था में जेल भेजे जा रहे है। आज मंगलवार को यूपी के शामली जिले में यूपी STF और अपराधियों के बीच मध्य रात में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में STF ने एक लाख के इनामी अरशद और उसके तीन साथियों मार गिराया।
इस मुठभेड़ के बारे में जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताविक यह मुठभेड़ शामली के झिंझाना क्षेत्र में हुई है। दोनों तरफ से हुयी फायरिंग में मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य अरशद और उसके तीन साथी मनजीत, सतीश व एक अज्ञात गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, बाद में सभी की मौत हो गई। अरशद सहारनपुर के थाना बेहट से लूट के एक मामले में वांछित था। ADG जोन ने उसके ऊपर एक लाख का इनाम भी घोषित किया था। अरशद के ऊपर लूट, हत्या और अन्य समेत सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और हरियाणा में 17 मुकदमे दर्ज थे। (BNE)