सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है किडनी स्टोन का खतरा

  • गुर्दे की पथरी या रीनल कैलकुली एक आम स्वास्थ्य

लखनऊ। समस्या है। जो समय रहते ठीक न होने पर गंभीर परेशानी का कारण बन सकती है। पीला पेशाब, जलन पथरी के कारण हो सकते हैं। जब पथरी बनती है तो गुर्दे के अंदर ये छोटे-छोटे कठोर मिनरल्स जमा होने लगते हैं। सर्दियों के दौरान गुर्दे की पथरी के मामले बढ़ जाते हैं ? सर्दियों में गुर्दे की पथरी के बढ़ने के कारणों को समझने के लिए हमने काफी रिसर्च पेपर देखें। ताकि सच आपके सामने तक पहुंचाया जा सके। गुर्दे में पथरी के लक्षण गंभीर दर्द, मतली और उल्टी का कारण बन सकती है। अगर समय पर इलाज न किया जाए तो वे गुर्दे के फंक्शन तक को प्रभावित कर सकता है।

सर्दियों में इस कारण होने लगती है किडनी में स्टोन

सर्दी अपने साथ कई लाइफस्टाइल और शारीरिक बदलाव लेकर आती है जो किडनी स्टोन का कारण बनती है। ठंड के महीनों में लोग कम फिजिकली एक्टिव होते हैं। जिससे पाचन और मल त्याग धीमा हो सकता है। जिससे किडनी स्टोन बनने का जोखिम बढ़ जाता है। कम पानी पीने के कारण और फिजिकल एक्टिव कम होने के कारण टॉयलेट करने के पैटर्न में भी दिक्कत होती है। जो किडनी में स्टोन बनने का कारण बनते हैं।

डिहाइड्रेशन : एनवायरनमेंटल हेल्थ एंड प्रिवेंटिव मेडिसिन के जर्नल में पब्लिश एक रिसर्च के मुताबिक सर्दियों में डिहाइड्रेशन अधिक होता है क्योंकि लोग कम पानी पीते हैं। अक्सर अपने शरीर की हाइड्रेशन आवश्यकताओं को कम आंकते हैं। इससे टॉयलेट गाढ़ा हो जाता है। जिससे किडनी स्टोन बनने के लिए आदर्श वातावरण बन जाता है।

डाइट के कारण भी हो सकती है किडनी स्टोनः कुछ फूड आइटम्स जैसे नट्स और नट्स उत्पाद, मूंगफली, पालक, रेड मीट, चिकन, पनीर और दूसरे डेयरी प्रोडक्ट अधिक खाने से सर्दियों के दौरान स्टोन बनने के जोखिम को बढ़ा सकता है। इन फूड आइटम में ऑक्सालेट और प्रोटीन अधिक होते हैं । जो स्टोन बनने में मदद करते हैं।

किडनी की पथरी के लक्षण

टॉयलेट की मात्रा में कमी : बार-बार टॉयलेट आना और पेशाब की मात्रा में कमी आना किडनी स्टोन की कमी होने लगती है।

पीठ या पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द : अगर आपके इन हिस्सों में अचानक से दर्द शुरू होता है और यह दर्द कभी तेज और कभी कम हो सकता है।

ब्लड में खून आना : किडनी स्टोन के कारण ब्लड में खून आना भी आम बात है।

यूरिन ट्रैक्ट में जलन और इंफेक्शन : पेशाब करते समय जलन या दर्द हो रहा है तो किडनी स्टोन और इंफेक्शन हो सकता है।

शरीर में मिनरल्स की कमी

जब टॉयलेट में कैल्शियम, ऑक्सालेट, यूरिक एसिड जैसे मिनरल्स बनना शुरू हो जाते हैं तो यह पथरी का कारण बन सकता है। ज्यादा कैल्शियम और ऑक्सालेट पथरी बनाती है।

शरीर में पानी की कमी : हर रोज 8-10 गिलास पानी पीना जरूर पीना चाहिए। यह पेशाब को पता रखता है और किडनी में स्टोन बनने से रोकता है। अगर शरीर में पानी की कमी होने लगे, टॉयलेट गाढा हो जाए तो मिनरल्स जमकर पथरी बना लेते हैं। ज्यादा नमक, प्रोटीन, शुगर ज्यादा खाने के कारण किडनी में पथरी हो सकती है, मोटापा, डायबिटीज, के कारण किडनी में इंफेक्शन और पथरी की समस्या हो सकती है। (BNE)

Health

सर्दी के मौसम में खांसी जुकाम और छींक, दादी माँ के नुस्खों से रोग होंगे दूर

लखनऊ। सर्दियों के मौसम में लगभग हर किसी इंसान को खांसी, जुकाम व् छीकें आना आम बात हो गई है। छोटी मोटी बीमारियों में डॉक्टर के पास भागना उचित नहीं है। जब आपकी रसोई ही डॉक्टर का क्लीनक हो। रसोई में बहुत सारे मसाले भोजन के स्वाद तो बढ़ाते ही है,  आपके स्वास्थय को बेहतर  […]

Read More
Health

डॉक्टर और मरीज के बीच हो विश्वास का रिश्ता: राजेश्वर सिंह

गरीबों की मदद करना हमारी पहली प्राथमिकता: संजीव अवस्थी चेतना डेंटल सेंटर ने नववर्ष पर आयोजित की डॉक्टर्स मीट लखनऊ। डॉक्टर इस धरती के भगवान है। डॉक्टर और मरीज के बीच विश्वास का रिश्ता होना चाहिए। यह बात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने आशियाना स्थित चेतना डेंटल सेंटर में नववर्ष […]

Read More
Health

चीन में फैला नया वायरस HMPV : क्या फिर लौट आया महामारी का खतरा?

कोरोना के बाद ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से दहशत, अस्पतालों में लंबी कतारें और मास्क में छिपे चेहरे। लखनऊ। कोरोना महामारी का दर्दनाक दौर अभी भी लोगों की यादों में ताजा है, और अब चीन से एक नई चिंता उठ रही है। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) नाम का नया आरएनए वायरस तेजी से फैल रहा है। चीन के […]

Read More