उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज । मंगलवार को देर रात भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत परतावल-महराजगंज मार्ग एनएच 730 पर भैंसा नहर पुल के पास पांच थानो की पुलिस ने घेराबंदी कर दो पशु तस्कर को गिरफ्तार किया जिसमें एक के पैर में गोली लगी हैं और दूसरे आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान तस्करों की ओर से फायरिंग हुई इसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल पशु तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। मुखबिर से कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि महराजगंज – गोरखपुर रोड पर पशु लदी पिकअप तेज रफ्तार से जा रही है। रास्ते में पुलिस कर्मियों ने रोकने का इशारा किया लेकिन चालक ने पिकअप नहीं रोका।
इस सूचना के बाद भिटौली थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्र, श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह, पनियरा थाना प्रभारी निर्भय सिंह, कोठीभार इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह और घुघली थानाध्यक्ष कुमार गौरव सिंह परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल, हेड कांस्टेबल संजीव श्रीवास्तव, सोनू यादव, विद्यासागर समेत तमाम पुलिस कर्मी भैंसा पुल के पास घेराबंदी कर पशु तस्करों का इंतजार करने लगे। थोड़ी देर में पिकअप आती दिखी। पुलिस कर्मियों ने पिकअप को रोकने का इशारा किया। जिसके बाद तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। जिसके बाद दो पशु तस्कर पकड़े गए।
पिकअप से चार गोवंशीय पशु बरामद किए गए हैं। घायल पशु तस्कर अशफाक पुत्र लियाकत को इलाज के लिए परतावल सीएचसी में भर्ती कराया गया। पूछताछ में गोली लगने वाले आरोपित ने अपना नाम अशफाक पुत्र लियाकत निवासी खलवा पट्टी थाना धनहा जिला पश्चिम चंपारण बिहार बताया व दूसरे आरोपी ड्राइवर की पहचान भिटौली थाना क्षेत्र के डेरवा निवासी समीर पुत्र जीत मोहम्मद के रूप में हुई है।