गणतंत्र दिवस पर यूपी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

  • सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी लखनऊ सहित सूबे में चला संघन चेकिंग अभियान

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को राजधानी लखनऊ सहित यूपी के अलग-अलग जिलों में संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

विधान भवन के सामने हुई गणतंत्र दिवस की परेड

विधान भवन के सामने हुई गणतंत्र दिवस परेड में पुलिस, पीएसी, होमगार्ड एवं ट्रैफिक समेत अन्य कई सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है। डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, स्पेशल स्क्वायड, एलआईयू एवं क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर संघन चेकिंग अभियान में हुई है।

वहीं पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देशन में राजधानी लखनऊ में इस दौरान कई संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई और उनसे पूछताछ की गई। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर लगातार होटलों, धर्मशाला, मॉल में चेकिंग अभियान चला रही है। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक गणतंत्र दिवस पर राजधानी लखनऊ में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देशन में यूपी के सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Raj Dharm UP

मशक्कत वसूली में कौशांबी ने लखनऊ जेल को पीछे छोड़ा!

जेल में बैठकी और मशक्कत के लिए वसूले जा रहे 4700 रुपए वरिष्ठ सहायक बाबू का जेल में अभी भी जलवा बरकरार लखनऊ। कौशांबी जेल अधिकारियों ने मशक्कत और बैठकी के नाम पर की जा रही वसूली में लखनऊ जेल को पीछे छोड़ दिया है। इस जेल में बंदियों से मशक्कत के नाम पर 4100 […]

Read More
Raj Dharm UP

साइबर के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी : राजीव कृष्णा

नुक्कड़ नाटक से फ्रॉड के प्रति लोगों को किया गया जागरूक लखनऊ। स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस के छात्र-छात्राओं ने साइबर अपराधों के सम्बन्ध में आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को हजरतगंज, जी.पी.ओ. (अटल चौक के पास) के सामने महात्मा गॉधी जी की मूर्ति के समक्ष लघु नुक्कड़ नाटक “बड़े धोखे […]

Read More
Raj Dharm UP

लखनऊ जेल में 1200 से 3600 रुपए हुई मशक्कत!

मंहगाई की तरह जेल में भी हुई सुविधाओं के दामों में बढ़ोत्तरी अलाव और विशेष चाय भी बनी अफसरों की आमदनी का जरिया कमाई का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाह रहे अफसर लखनऊ। तू डाल डाल तो मैं पात पात… यह कहावत राजधानी की जिला जेल के अधिकारियों पर एकदम फिट बैठती है। जेल […]

Read More