- सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी लखनऊ सहित सूबे में चला संघन चेकिंग अभियान
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को राजधानी लखनऊ सहित यूपी के अलग-अलग जिलों में संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
विधान भवन के सामने हुई गणतंत्र दिवस की परेड
विधान भवन के सामने हुई गणतंत्र दिवस परेड में पुलिस, पीएसी, होमगार्ड एवं ट्रैफिक समेत अन्य कई सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है। डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, स्पेशल स्क्वायड, एलआईयू एवं क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर संघन चेकिंग अभियान में हुई है।
वहीं पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देशन में राजधानी लखनऊ में इस दौरान कई संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई और उनसे पूछताछ की गई। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर लगातार होटलों, धर्मशाला, मॉल में चेकिंग अभियान चला रही है। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक गणतंत्र दिवस पर राजधानी लखनऊ में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देशन में यूपी के सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।