मानस गार्डन कॉलोनी में भी धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, हुई एक खास बात…

  • अयोध्या पर बनी कविता ने सभी का मन मोहा
  • गरिमा के गीत से उपस्थित जन हुए भावुक

नया लुक संवाददाता

लखनऊ। इस साल भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ से लेकर सुदूर बसे बस्तियों तक इसकी गूंज सुनाई दी। गांव से लेकर शहरों तक, गलियों से लेकर मोहल्ले तक हर जगह ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ के नारों की उत्साही आवाजें माहौल को गरमाती दिखीं। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ के मानस गार्डन कॉलोनी में भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। बताते चलें कि आज ही के दिन देश में संविधान लागू हुआ था। मानस कॉलोनी में गणतंत्र की धूम इसीलिए खास हुई, क्योंकि कार्यक्रम में कॉलोनी के दो न्यायाधीश बतौर मुख्य व विशिष्ट अतिथि उपस्थित शामिल हुए।

मानस गार्डन वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत झंडारोहण के साथ हुआ। उपभोक्ता फोरम के चेयरमैन और पूर्व जिला जज अमरजीत त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि झंडारोहण किया और सभी के साथ राष्ट्र ध्वज की सलामी ली। उनके साथ शाहजहांपुर के अपर जिला जज चंद्रमोहन चतुर्वेदी भी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। इसके बाद कॉलोनी की नारी शक्तियों ने कमाल कर दिया। स्वर कोकिला लता मंगेशकर द्वारा गाया हुआ गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी’ को गरिमा सिंह ने हूबहू उन्हीं की तर्ज पर गाया। उनके गीत को सुनकर कई लोग भावुक हो उठे। उसके बाद अशोक श्रीवास्तव ने अपनी स्वरचित कविता ‘अयोध्या संवर रहा’ का पाठ किया। उसके बाद ज्योत्सना सिंह ने अपने गीत से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में श्वेता सिंह ने एक कविता ‘वो मुस्काते फूल नहीं जिनको आता है मुरझाना’ का पाठ किया। इस मौके पर कॉलोनी के निवासी और पूर्व इंसपेक्टर कुंवरजीत श्रीवास्तव ने युवाओं को आगे आने और समस्याओं से लड़ने के लिए आह्वान भी किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सोसायटी के सचिव चंचल सिंह ने किया।

मानस गार्डन में मना गणतंत्र दिवस और वहां भारी संख्या में उपस्थित हुई मातृशक्तियां…

गौरतलब है कि आज के दिन राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर झंडा फहराया जाता है और देश की सभी सेनाएं अपने सभी विंग के साथ परेड करती हैं। सैन्य बल द्वारा अपने अदम्स साहस का परिचय दिया जाता है, तो उनके द्वारा ढेर सारे करतब भी दिखाए जाते हैं। देश भर की कला संस्कृतियों को समेटने वाली झांकियां भी आज कर्तव्य पथ पर परेड में शामिल होती हैं।

इस कार्यक्रम में मोहल्ले के तकरीबन सभी निवासी उपस्थित थे, जिसमें खासतौर पर डॉ. अनिरुद्ध सिंह, गोविंद पांडेय, अवनीश तिवारी, टीएन चौबे, प्रगति सिंह, रवींद्र प्रजापति, अमित मिश्र, अभिषेक सिंह ‘धीरज’, आलोक सक्सेना, रामकुमार यादव, आरके गुप्ता, डॉ हरि ओम अरन, काली प्रसाद शर्मा, ललित कुमार, बीबी सिंह, डॉ राधे श्याम सिंह और राघवेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे। वहीं नारी शक्ति में बबिता चतुर्वेदी, प्रेमा श्रीवास्तव, अनामिका सक्सेना, प्रेमा, श्रद्धा सिंह, डॉ.ज्योति,  शुभ्रता श्रीवास्तव,  गुंजन श्रीवास्तव,  मंजू त्रिवेदी, जया पांडे,  नीतू शुक्ला और प्रियम्बदा पांडेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहीं।

ये भी पढ़ें

वैज्ञानिक आर्थिक सामाजिक और सांस्कृतिक घटना है महाकुंभ

… जब सोहर की गूंज से माहौल बना खुशनुमा

गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी का जन्म दिन हो और वो बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित हो तो माहौल सहज खुशनुमा बन जाता है। लेकिन वहां माहौल में चार चांद तब लग गया जब वहां सोहर का गान शुरू हो गया। इस गीत ने सभी के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। इसी के साथ ही गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का समापन भी हुआ।

कार्यक्रम का संचालन करते मानस गार्डन वेलफेयर सोसायटी के सचिव चंचल सिंह

Central UP

न्यू विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

ए अहमद सौदागर लखनऊ। चिनहट के चक मल्हौरी रोड स्थित न्यू विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज में हर साल की तरह इस वर्ष भी 76 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल की प्रबंधिका रजनी विश्वकर्मा द्वारा झंडा फहराया गया। इसके बाद छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। स्कूल के बच्चों […]

Read More
Central UP

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज में उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

ए अहमद सौदागर लखनऊ। चिनहट क्षेत्र के अयोध्या रोड पर मटियारी चौराहा स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज में रविवार 76 वीं वर्षगांठ पर गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद स्कूल के छात्र – छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया और पूरे चिनहट कस्बे […]

Read More
Central UP

व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

इस मौके पर किया तहरी भोज का आयोजन ए अहमद सौदागर लखनऊ। गणतंत्र दिवस की 76 वीं वर्षगांठ पर चिनहट एल्डिको गोमती नगर उद्योग व्यापार मंडल एवं एंजेल विकास सेवा फाउंडेशन की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार एल्डिको चौराहे पर ध्वजारोहण एवम तहरी भोज का आयोजन किया गया जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त […]

Read More