- इस मौके पर किया तहरी भोज का आयोजन
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। गणतंत्र दिवस की 76 वीं वर्षगांठ पर चिनहट एल्डिको गोमती नगर उद्योग व्यापार मंडल एवं एंजेल विकास सेवा फाउंडेशन की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार एल्डिको चौराहे पर ध्वजारोहण एवम तहरी भोज का आयोजन किया गया जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त विभूति खण्ड राधारमण सिंह के अलावा कई ने प्रशासनिक अफसर एवं व्यापार मण्डल पदाधिकारियों,व्यापारियों, छात्र छात्राओं तथा क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया इस अवसर पर तहरी भोज के आयोजन में तहरी का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष नीरज गुप्ता,पार्षद चिनहट द्वितीय शैलेन्द्र वर्मा, जिला वरिष्ठ महामंत्री यादवेन्द्र प्रताप सिंह (गब्बर),जिला महासचिव आशुतोष खरे, एंजेल विकास सेवा फाउंडेशन कोषाध्यक्ष श्रीमती खुशबू गुप्ता व उपाध्यक्ष श्रीमती सन्तोष खरे, विवेकानंद श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह, विवेक सक्सेना, अनुराग सिंह, अजीत सिंह, ताज खान, गगन गुप्ता, अश्वनी कुमार, ऋषि गुप्ता, रवीश गुप्ता, एस ओ चिनहट भरत कुमार पाठक, चौकी प्रभारी कस्बा चिनहट सुशील कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।