चिनहट में कांग्रेसी नेता की दुकान पर गरजा LDA का बुलडोजर

  • स्थानीय सभासद ने संभाला मोर्चा, पार्षद का ग़ुस्सा देख उल्टे पांव भागे एलडीए अफसर
  • आरोप: बिना नोटिस दिए गिरा दी दुकान

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। चिनहट क्षेत्र के चिनहट तिराहा पर दुकानदारों में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एलडीए विभाग का बुल्डोजर शीबा सिलाई मशीन की दुकान पर पहुंचा। जबतक कांग्रेसी नेता अशफाक उर्फ लाला कुछ समझ पाते कि इससे LDA  के अफसरों ने उनकी दुकान गिराने का हुक्म दे दिया। आदेश मिलते ही LDA का बुल्डोजर लाला की दुकान पर कहर बनकर टूट पड़ा और पूरी दुकान को मलबे में तब्दील कर दिया। इसकी भनक लगते ही स्थानीय सभासद अरूण राय मौके पर पहुंचे और दुकान गिराने का विरोध करते हुए अफसरों से भिड़ गए। सभासद अपने समर्थकों के साथ बुल्डोजर के आगे बैठ गए। सभासद का ग़ुस्सा देख बुल्डोजर पर ब्रेक लग और अधिकारी उल्टे पांव भागे।

सभासद का कहना है कि बिना आगाह किए दुकान पर बुल्डोजर चला तो हम धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगें।
कांग्रेसी नेता अशफाक उर्फ लाला के मुताबिक उनके दुकान में रखी करीब पांच लाख रुपए कीमत की सिलाई मशीन एलडीए ने तोड़ दिया और साथ लाखों रुपए की लागत से बनी दुकान को मलबे में तब्दील कर दिया। वहीं खास बात यह है कि लाला फल वाले को एलडीए विभाग के साथ मौजूद पुलिस ने थाने ले गई। हालांकि बाद में लाला को थाने से छोड़। वहीं अशफाक उर्फ लाला का कहना है कि एक व्यक्ति के इशारे पर पेशबंदी में LDA  विभाग ने उनकी दुकान को तहस-नहस किया है। वहीं LDA  विभाग के अधिकारी ने बताया कि दुकान गिराने से पहले आगाह किया गया था।

Central UP

एटा जेलर के खिलाफ हंगामे के मामले की होगी जांच

कानपुर जेल परिक्षेत्र के प्रभारी DIG ने किया आदेश महिला की ओर से अभी तक नहीं कराई गई कोई FIR लखनऊ। एटा जिला जेल परिसर में जेलर आवास पर महिला के हंगामे के मामले की जांच के आदेश दिए गए है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर हंगामा […]

Read More
Central UP

क़ानूनी सहायता विषय पर आयोजित हुई कार्यशाला

प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस ने किया आयोजन लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट आफ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ के विधि संवर्ग के छात्र दल ने क़ानूनी सहायता के विषयों पर सरोजनी नगर क्षेत्र के रानीपुर गांव का गुरुवार को भ्रमण किया। प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ के अपर निदेशक पुलिस उप महानिरीक्षक राजीव […]

Read More
Central UP

संतान के लिए मासूम छात्रा की चढ़ा दी बलि

दुबग्गा पुलिस ने कत्ल करने वाली महिला को दबोचा घटना में इस्तेमाल आला कत्ल बरामद सैरपुर क्षेत्र में हत्या कर फेंकी गई मिली थी मासूम की लाश ए अहमद सौदागर लखनऊ। दुबग्गा क्षेत्र स्थित बरावन खुर्द निवासी छोटे लाल की आठ वर्षीय बेटी की हत्या में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।पुलिस के मुताबिक उसके कत्ल […]

Read More