बजट से नीतिगत समर्थन मिलने की उम्मीद में बाजार में तेजी बरकरार

मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को स्थिर रखने की संभावना के साथ ही स्थानीय स्तर पर इस वर्ष के बजट से अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए नीतिगत समर्थन मिलने और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के तरलता बढ़ाने के उपायों से दरों में कटौती होने की उम्मीद में हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन चढ़कर बंद हुआ। BSE  का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 631.55 अंक अर्थात 0.83 प्रतिशत की छलांग लगाकर 76,532.96 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 205.85 अंक यानी 0.9 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,163.10 अंक पर पहुंच गया। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 2.54 प्रतिशत उछलकर 42,366.13 अंक और स्मॉलकैप 3.28 प्रतिशत मजबूत होकर 49,050.57 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4082 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2978 में तेजी जबकि 1011 में गिरावट रही वहीं 93 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में कारोबार के लिए रखी गई 2909 कंपनियों के शेयरों में से 2311 हरे जबकि 528 लाल निशान पर बंद हुए वहीं 70 में टिकाव रहा। विश्लेषकों के अनुसार, निवेशकों को आगामी केंद्रीय बजट 2025 से अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए नीतिगत समर्थन की उम्मीद है, जिससे बाजार में सकारात्मक धारणा बनी हुई है। फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में स्थिरता की उम्मीद और वैश्विक बाजारों में आईटी शेयरों में तेजी ने भारतीय बाजारों को समर्थन दिया है। साथ ही आरबीआई के तरलता बढ़ाने के उपायों के कारण वित्तीय शेयरों में मजबूती आई है, जिससे बाजार को बढ़ावा मिला है। इनके अलावा पिछले 20 वर्षों के आंकड़ों के अनुसार, लगातार तीन महीनों की गिरावट के बाद जनवरी महीने में निफ्टी 50 में तेजी देखने को मिली है। इस ट्रेंड के आधार पर जनवरी 2025 में भी निफ्टी में तेजी की उम्मीद की जा रही है। इन कारकों से शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है।

इससे बीएसई में FMCG  की 0.30 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर अन्य 20 समूहों में तेजी का रुख रहा। इससे कमोडिटीज 2.30, सीडी 2.17, ऊर्जा 0.81, वित्तीय सेवाएं 1.34, हेल्थकेयर 2.20, इंडस्ट्रियल्स 2.94, आईटी 2.65, दूरसंचार 0.12, यूटिलिटीज 1.33, ऑटो 1.49, बैंकिंग 0.68, कैपिटल गुड्स 2.70, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.73, धातु 1.95, तेल एवं गैस 0.54, पावर 2.13, रियल्टी 3.10, टेक 1.78, सर्विसेज 1.66 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 2.63 प्रतिशत उछल गए। विश्व बाजार में बढ़त का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का FTSE  0.19, जर्मनी का डैक्स 0.65, जापान का निक्केई 1.02 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.14 प्रतिशत मजबूत रहा। हालांकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.06 प्रतिशत की गिरावट रही।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 237 अंक की तेजी के साथ 76,138.24 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से दोपहर से पहले 75,975.80 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गए। वहीं, लिवाली होने से कारोबार के अंतिम चरण में यह 76,599.73 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 75,901.41 अंक के मुकाबले 0.83 प्रतिशत की छलांग लगाकर 76,532.96 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्ट भी 70 अंक की बढ़त के साथ 23,026.75 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 22,976.50 अंक के निचले जबकि 23,183.35 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 22,957.25 अंक की तुलना में 0.90 प्रतिशत की मजबूती के साथ 23,163.10 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में जोमैटो 6.79, टाटा मोटर्स 3.29, इंफोसिस 2.83, अल्ट्रासिमको 2.38, टेक महिंद्रा 2.31, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.03, बजाज फाइनेंस 2.02, अडानी पोर्ट्स 1.88, सन फार्मा 1.81, कोटक बैंक 1.79, टाटा स्टील 1.63, पावरग्रिड 1.55, टीसीएस 1.52, एचसीएल टेक 1.51, इंडसइंड बैंक 1.50, बजाज फिनसर्व 1.22, नेस्ले इंडिया 1.16, एनटीपीसी 1.02, एलटी 1.02, एसबीआई 0.94, टाइटन 0.82, एचडीएफसी बैंक 0.39, आईसीआईसीआई बैंक 0.35 और रिलायंस 0.16 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, आईटीसी होटल्स 5.00, भारती एयरटेल 1.19, मारुति 1.18, एशियन पेंट 0.87, आईटीसी 0.55, एक्सिस बैंक 0.08 और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 0.06 प्रतिशत नुकसान में रहे। (वार्ता)

Business

नीता अंबानी हार्वर्ड विश्वविद्यालय में देंगी भाषण

नई दिल्ली। रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी को अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्रतिष्ठित ‘वार्षिक भारत सम्मेलन’ में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। फाउंडेशन ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि यह सम्मेलन 15-16 फरवरी को अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में आयोजित होगा, जिसमें 1000 से अधिक प्रतिनिधियों के […]

Read More
Business

आर्थिक संकट के समाधान के लिये बजट में कोई उपाय नहीं : राहुल

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बजट 2025-26 को आर्थिक क्षेत्र में सरकार के वैचारिक दिवालियापन की संज्ञा देते हुये शनिवार को कहा कि बजट प्रस्तावों में अर्थव्यवसथा में सुधार के लिये कोई ठोस बात नहीं है। उन्होंने इस बजट को गोली के घाव को मरहम से ठीक करने जैसा प्रयास […]

Read More
Business

एयरटेल और बजाज फाइनेंस ने मिलाया हाथ, बनाएंगे भारत का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफार्म

लखनऊ। भारतीय बाजार की दिग्गज कंपनियों में शुमार बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल ने डिजिटिल प्लेटफॉर्म बनाने के लिए हाथ मिलाया है। कंपनी ने सोमवार को फाइनेंशियल सर्विस के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार करने के वास्ते रणनीतिक साझेदारी करने की सोमवार को घोषणा की। कंपनी को ओर से जारी बयान में कहा गया है कि […]

Read More