सिएटल बिजनेस फोरम में दिखी भारत में निवेश के अवसरों की झलक

शाश्वत तिवारी

सिएटल। अमेरिका के सिएटल स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने पहले ‘इन्वेस्ट इंडिया बिजनेस फोरम (आईआईबीएफ) का आयोजन किया, जिसमें व्यापार जगत के कई दिग्गज शामिल हुए। इस बिजनेस फोरम के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), कृषि-तकनीक, स्वास्थ्य सेवा, उच्च शिक्षा और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में अमेरिका से भारत में हो सकने वाले निवेश के अवसरों पर प्रकाश डाला गया।

यहां बेल हार्बर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रेटर सिएटल पार्टनर्स और नॉर्थवेस्ट सीपोर्ट अलायंस ने भारतीय महावाणिज्य दूतावास का सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रेटर सिएटल क्षेत्र में भारत से संभावित निर्यात के लिए वस्तुओं का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न सत्रों के दौरान एआई, एग्री-टेक, हेल्थकेयर, उच्च शिक्षा और पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने भारत में इन क्षेत्रों में निवेश के लिए उपलब्ध परियोजना-विशिष्ट अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और इन उद्योगों में विकास एवं नवाचार के लिए भारत की क्षमता पर भी प्रकाश डाला।

भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए बताया कि इस बिजनेस फोरम में एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) प्रदर्शनी में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अनूठे उत्पादों को भी पेश किया गया। अराकू घाटी से भारत की सबसे बेहतरीन कॉफ़ी के नमूने प्रदर्शित किए गए और भारत की कुछ बेहतरीन वाइन और डिस्टिलरी भी प्रदर्शित की गईं। इस व्यापार मंच का उद्देश्य अमेरिका, खासतौर पर प्रशांत उत्तर-पश्चिम क्षेत्र से विशेष रूप से एआई जैसी उच्च-स्तरीय प्रौद्योगिकियों में निवेश आकर्षित करना है, जिससे 2025 तक भारत की अर्थव्यवस्था में 500 अरब अमेरिकी डॉलर का योगदान होने का अनुमान है। यहां वाशिंगटन वाइनरी उत्पादकों और भारतीय डिस्टिलरी प्रतिनिधियों के बीच बिजनेस-टू-बिजनेस बैठकें भी आयोजित की गईं। इस फोरम में भारत को उच्च प्रौद्योगिकी निवेश के लिए अगला गंतव्य दर्शाने वाली एक प्रदर्शनी भी शामिल थी, साथ ही एक फोटो प्रदर्शनी भी थी, जिसमें भारत के कुछ सर्वाधिक प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों को प्रदर्शित किया गया।

International

वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले आज मनाया जाएगा गेलेंटाइन डे

अजमेर से राजेन्द्र गुप्ता 13 फरवरी को गैलेन्टाइन डे मनाया जाता है, जो हर साल वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले महिलाओं को एक-दूसरे के लिए जश्न मनाने के लिए एक साथ लाता है। सभी महिलाओं के पास एक ऐसा दोस्त होता है जो अपनी महिला साथियों का उत्साहवर्धन करता है। वह उनकी सबसे अच्छी […]

Read More
International

म्यांमार में फर्जी नौकरी रैकेट के चंगुल से छुड़ाए गए आठ भारतीय

शाश्वत तिवारी नई दिल्ली। म्यांमार के म्यावड्डी क्षेत्र में नौकरी घोटाले के शिकार आठ और भारतीय नागरिकों को बचाया गया है। इन लोगों को घोटालेबाजों के चंगुल से छुड़ाकर फिलहाल थाईलैंड के माई सोत में सफलतापूर्वक स्थानांतरित कर दिया गया है। भारतीय नागरिक थाईलैंड सीमा के निकट स्थित म्यांमार के म्यावड्डी क्षेत्र में 19 विदेशियों […]

Read More
International

महाकुंभ 2025 : भारत-नेपाल सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाएगा

शाश्वत तिवारी काठमांडू। काठमांडू में स्थित भारतीय दूतावास ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का शीर्षक ‘महाकुंभ 2025: आध्यात्मिकता और आधुनिकता का मिश्रण’ था, जिसमें इस विशाल समागम के महत्व और धार्मिक पर्यटन के लिहाज से इसके प्रभाव पर प्रकाश डाला […]

Read More