IAS पूजा सिंघल और पूजा खेड़कर के कारण UPSC को बदलनी पड़ी आवेदन की प्रक्रिया,

  • अब ये जानकारियां देना हुईं अनिवार्य

रंजन कुमार सिंह

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने IAS  परीक्षा आवेदन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में उम्मीदवारों को संपत्ति और आरक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी देनी होगी। यह निर्णय पिछले कुछ समय में हुई विवादित घटनाओं और प्रशासनिक पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

पूजा सिंघल विवाद का असर

IAS अधिकारी पूजा सिंघल प्रकरण के बाद प्रशासनिक सेवाओं में ईमानदारी और पारदर्शिता को बढ़ावा देने की मांग उठ रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने अब परीक्षा फॉर्म में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। आवेदकों को अब पारिवारिक और व्यक्तिगत आर्थिक स्थिति की जानकारी देना भी अनिवार्य होगा।

ऑनलाइन आवेदन में ये होंगे नए बदलाव

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा जारी नए दिशानिर्देशों के अनुसार, अब आवेदन पत्र में निम्नलिखित जानकारियां देना आवश्यक होगा:

हर उम्मीदवार को एक बार फ्री बदलाव की सुविधा मिलेगी।
यदि नाम में बदलाव किया गया हो, तो उसे प्रमाणित करना होगा।

निजी जानकारी

माता-पिता की संपत्ति की डिटेल्स
आरक्षण से जुड़ी पूरी जानकारी
जाति प्रमाण पत्र, पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

फोटो और दस्तावेज

नवीनतम फोटो अपलोड करना अनिवार्य
10वीं और 12वीं के अंकपत्र व प्रमाणपत्र अनिवार्य

खुद की नौकरी या व्यवसाय की जानकारी:

जो उम्मीदवार पहले से किसी नौकरी में हैं या किसी निजी व्यवसाय से जुड़े हैं, उन्हें इसकी पूरी जानकारी देनी होगी।

पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने की कोशिश

IAS अधिकारियों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। पूजा सिंघल प्रकरण ने इस बात को और अधिक स्पष्ट कर दिया कि प्रशासनिक अधिकारियों की आर्थिक स्थिति और पारिवारिक पृष्ठभूमि की जानकारी सरकार के पास होनी चाहिए। जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, उन्हें अब अपने व्यक्तिगत और पारिवारिक आर्थिक पृष्ठभूमि से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने होंगे। नाम में कोई भी बदलाव करने पर प्रमाणित दस्तावेजों को अपलोड करना अनिवार्य होगा। आरक्षण के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र देने के साथ-साथ अतिरिक्त जानकारी देनी होगी।

सरकार का कहना है

सरकार का मानना है कि इन बदलावों से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और पारदर्शिता बढ़ेगी। इसके अलावा, आरक्षण व्यवस्था के दुरुपयोग को रोकने में मदद मिलेगी। UPSC द्वारा किए गए ये बदलाव प्रशासनिक सेवाओं में ईमानदारी और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए सकारात्मक कदम हैं। यह न केवल भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में मदद करेगा, बल्कि इससे भविष्य के अधिकारियों की जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी। ये संजोग ही है कि इन नियमों और प्रक्रियाओं में बदलाव के पीछे एक दूसरी पूजा भी हैं, पूजा खेड़कर। जिन्होंने अपनी दिव्यांगता का फर्जी सर्टिफिकेट लगा कर IAS की परीक्षा पास की थी।

National

आतंकियों के स्लीपिंग माड्यूल्स निष्क्रिय करने में फेल है सुरक्षा एजेंसियां 

इंतजाम: जुड़ने से पहले ही टूट जाती हैं कड़ियां ए अहमद सौदागर लखनऊ। सूचनाओं की कड़ियां जुड़ने से पहले ही टूट जा रही है। यही वजह है कि बीते दो-तीन दशकों के भीतर देश व प्रदेश कई जिलों में दो दर्जन से अधिक आतंकी घटनाएं होने के बावजूद यहां सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों के स्लीपिंग माड्यूल […]

Read More
National

दहशतगर्दों का स्केच जारी, जांच एजेंसियां सक्रिय जल्द होगें खूंखार सलाखों के पीछे 

 बताया जा रहा है सात थे आतंकी  बदले की आग में जल रहा पूरा देश ए अहमद सौदागर लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान की अहम भूमिका होने की सुगबुगाहट धीरे-धीरे सामने आ रही है। जानकार बताते हैं कि घटना वाले स्थान पर सात खूंखार आतंकी मौजूद थे। बताया […]

Read More
National

राहुल गांधी की विदेश में जहरीली जुबान, भारत की साख पर वार

संजय सक्सेना लखनऊ। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर विदेशी धरती से भारत की संवैधानिक संस्थाओं और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर विवादों में आ गए हैं। अमेरिका यात्रा के दौरान बोस्टन यूनिवर्सिटी में दिए गए उनके बयान ने सियासी हलकों में एक बार फिर उबाल ला दिया है। […]

Read More