भाविका शर्मा ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ को किया अलविदा

मुंबई। स्टार प्लस का शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ सावी का किरदार निभाने वाली भाविका शर्मा ने शो को अलविदा कह दिया है। भाविका शर्मा ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सावी के किरदार को इतने खूबसूरत ढंग से निभाया है कि वो हर किसी से जुड़ता हुआ महसूस होता है। समय के साथ उनका किरदार और निखरता गया, जिससे फैंस का शो से कनेक्शन और गहरा हो गया। उनकी दमदार एक्टिंग के लिए उन्हें खूब सराहना मिली, क्योंकि उन्होंने सावी में सादगी और मजबूती का ऐसा मेल दिखाया जो उसे हिम्मत की पहचान बनाता है। खासकर हितेश भारद्वाज (रजत) के साथ उनकी केमिस्ट्री ने शो को और भी इमोशनल और एंटरटेनिंग बना दिया है, जिससे दर्शकों को हर एपिसोड में नए ट्विस्ट का इंतजार रहता है।

भाविका शर्मा ने अपनी जर्नी को खास बताते हुए कहा, सावी का किरदार निभाना मेरे लिए एक शानदार सफर रहा। हर दिन नए अनुभव, नई चुनौतियां और खुशी के पल लेकर आया। यह एक इमोशनल रोलरकोस्टर जैसा था, और अब जब मैं शो से विदा ले रही हूं, तो दिल में बहुत कृतज्ञता और यादों का सैलाब है। इस शो के साथ जो यादें बनी हैं, वो हमेशा मेरे दिल में रहेंगी। सावी मेरे लिए सिर्फ एक किरदार नहीं थी, वो मेरी ज़िंदगी का हिस्सा बन गई थी। मेरा दिल इस वक्त मिली-जुली भावनाओं से भरा है।बहुत सारी खूबसूरत यादें छोड़कर जा रही हूं, लेकिन साथ ही वो रिश्ते और बॉन्ड भी लेकर जा रही हूं, जो इस सफर में बने। सावी हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी, और मैं जानती हूं कि वो हमेशा मुझमें जिंदा रहेगी।

भाविका शर्मा ने कहा कि हितेश भारद्वाज (रजत) के साथ मेरा बॉन्ड बहुत खास रहा, और अमायरा खुराना (सई) के साथ मेरा रिश्ता तो ऐसा है जिसे मैं जिंदगीभर संभालकर रखूंगी। ऑफ-स्क्रीन अमायरा मुझे ‘मम्मा’ बुलाती है, और ये रिश्ता मेरे लिए बहुत प्यारा है। सेट पर सभी के साथ जो प्यार और अपनापन मिला, वो मुझे बहुत याद आएगा। इतनी टैलेंटेड और दिल से अच्छे लोगों के साथ काम करना मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं। उम्मीद करती हूं कि आगे भी मेरी राहें इस प्रोडक्शन हाउस से दोबारा जुड़ें और मुझे फिर से इनके साथ काम करने का मौका मिले। इस खूबसूरत सफर की यादें मैं हमेशा अपने दिल में संजोकर रखूंगी। फैंस का तहेदिल से शुक्रिया, जिन्होंने मुझे और मेरे किरदार सावी को इतना प्यार और सराहना दी। आप सभी ने इस सफर को मेरे लिए यादगार बना दिया। ढेर सारा प्यार! (वार्ता)

Entertainment

इन दिनों मनाया जा रहा है एन्टी वेलेंटाइन वीक

आज यानी 17 फरवरी को है परफ्यूम डे दिल टूटे आशिकों के लिए है एन्टी वेलेंटाइन वीक राजेन्द्र गुप्ता ज्योतिषी और हस्तरेखाविद एंटी वैलेंटाइन वीक के तहत आज यानी 17 फरवरी को परफ्यूम डे मनाया जाएगा। एंटी वैलेंटाइन वीक की शुरुआत स्लैप डे से होती है। हर साल 15 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक […]

Read More
Entertainment

निर्देशक एजाज अहमद ने गायक शब्बीर कुमार की आवाज में रिकॉर्ड किया ‘ऐसा अपना याराना’

नया लुक संवाददाता मुंबई। हिंदी सिनेमा की गायिकी में जब जिक्र शब्बीर कुमार का आता है तो कहते हैं कि बस उनका नाम ही काफी है। ‘कुली’, ‘बेताब’, ‘तेरी मेहरबानियां’, ‘प्यार झुकता नहीं’ और ‘मर्द’ जैसी कई बड़े बजट की फिल्मों में एक से बढ़कर एक हिट गीत गाने वाले शब्बीर कुमार की आवाज में […]

Read More
Entertainment

मोनालिसा को पढ़ाते हुए बॉलीवुड फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा का वीडियो हुआ वायरल

मुंबई। डायरेक्टर सनोज मिश्रा का एक वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें महाकुंभ में वायरल हुई लडकी मोनालिसा को क ख ग पढ़ा रहे हैं। इस बात की जानकारी फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दी है। उत्तर- प्रदेश के प्रयागराज में 16 अगस्त 1990 को जन्मे संजय भूषण […]

Read More