म्यांमार में फर्जी नौकरी रैकेट के चंगुल से छुड़ाए गए आठ भारतीय

शाश्वत तिवारी

नई दिल्ली। म्यांमार के म्यावड्डी क्षेत्र में नौकरी घोटाले के शिकार आठ और भारतीय नागरिकों को बचाया गया है। इन लोगों को घोटालेबाजों के चंगुल से छुड़ाकर फिलहाल थाईलैंड के माई सोत में सफलतापूर्वक स्थानांतरित कर दिया गया है। भारतीय नागरिक थाईलैंड सीमा के निकट स्थित म्यांमार के म्यावड्डी क्षेत्र में 19 विदेशियों के एक बड़े समूह का हिस्सा थे, जिन्हें जालसाजों ने बेहतरीन नौकरी देने का वादा करके ठगा था। हालांकि म्यांमार में स्थित भारतीय दूतावास ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया और भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में मदद की। इसके बाद अब इन्हें जल्द ही स्वदेश लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इससे पहले इस महीने की शुरुआत में भी इसी तरह के एक ऑपरेशन के तहत भारतीय दूतावास ने म्यांमार से 13 भारतीय नागरिकों की रिहाई सुनिश्चित की थी। तब 61 विदेशी नागरिकों वाले समूह को साइबर अपराधों के लिए कुख्यात श्वे को को इलाके से छुड़ाकर उनके संबंधित देशों में वापस भेजने की प्रक्रिया के तहत माई सोत भेजा गया था। म्यांमार में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा 19 विदेशियों के समूह में से म्यावड्डी घोटाला केंद्रों में फंसे आठ और भारतीय नागरिकों को आज थाईलैंड के माई सोत में निर्वासित कर दिया गया। बयान में यह भी पुष्टि की गई कि हाल के दिनों में कुल 133 भारतीय नागरिकों को इस तरह के फर्जी जॉब स्कैम से मुक्त कराया गया है। दूतावास ने इस क्षेत्र में नौकरी के लुभावने प्रस्ताव स्वीकार न करने से जुड़ी अपनी सख्त चेतावनी दोहराई है। स्थानीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि बचाए गए व्यक्तियों के लिए प्रत्यावर्तन प्रक्रिया सक्रिय रूप से चल रही है और जल्द ही सभी लोगों की घर वापसी सुनिश्चित हो जाएगी।

International

बड़ा फैसलाः खून-पानी साथ नहीं बह सकता, पाकिस्तान का पानी बंद

बिना आर-पार की लड़ाई नहीं खत्म हो सकता आतंकवाद 48 घंटे में वापस जाएं पाकिस्तानी, साथ रहना संभव नहीं नया लुक संवाददाता पहलगाम में कल हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस हमले में 26 से अधिक लोगों की मौत […]

Read More
International

घुसपैठियों के लिए आसान लांचिंग पैड नेपाल बॉर्डर के मदरसे

संजय सक्सेना लखनऊ। पड़ोसी राज्य नेपाल, भारत और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जाता है।वैसे तो नेपाल के भारत से हमेशा प्रगाण संबंध रहे हैं,लेकिन पिछले कुछ वर्षो में चीन की भी दखलंदाजी वहां बढ़ी है। चीन के कई प्रोजेक्ट नेपाल में चल रहे हैं। भौगालिक रूप से देखा जाये तो चीन और […]

Read More
International

12 हजार 500 साल बाद लौटा डायर वुल्फ विज्ञान की जीत या प्रकृति से खिलवाड़?

अजय कुमार अमेरिका की बायोटेक्नोलॉजी कंपनी कोलोसल बायोसाइंसेस ने विज्ञान की दुनिया में ऐसा प्रयोग कर दिखाया है, जो अब तक सिर्फ कल्पना का विषय माना जाता था। कंपनी का दावा है कि उसने करीब 12,500 साल पहले विलुप्त हो चुकी डायर वुल्फ प्रजाति को वापस धरती पर लाने में सफलता हासिल कर ली है। […]

Read More