
- आम की बाग में शव मिलने से इलाके में हड़कंप
- रेप के बाद हत्या किए जाने की आंशका
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बहू बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। अयोध्या से इंटरव्यू देकर आटो रिक्शा से लौट रही 32 वर्षीय युवती गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसका शव मलिहाबाद क्षेत्र के वाजिद नगर गांव के पास स्थित आम की बाग में पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
मौके पर युवती का पर्स और एक बैग मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि युवती अयोध्या जिले के पूरा कलंदर क्षेत्र की रहने वाली युवती बनारस से इंटरव्यू देकर आटो से राजधानी लखनऊ के चिनहट आ रही थी कि इसी दौरान बदमाशों ने मलिहाबाद क्षेत्र में लेजाकर बेरहमी से हत्या कर मौत की नींद सुला दिया।
पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि हत्यारों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं और उम्मीद है कि कातिल जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे।
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
मलिहाबाद क्षेत्र के वाजिद नगर गांव के पास स्थित हमिरापुर गांव निवासी इशरत के आम की बाग में करीब 32 वर्षीय युवती का शव पड़ा मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
पुलिस के मुताबिक छानबीन के बाद शव की पहचान अयोध्या जिले के पूरा कलंदर क्षेत्र निवासी युवती के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि युवती बनारस से इंटरव्यू देकर आटो से राजधानी लखनऊ के चिनहट स्थित अपने भाई के आ रही थी कि इसी दौरान बेखौफ आटो रिक्शा चालक ने युवती को मलिहाबाद क्षेत्र ले गया और अपने साथियों संग मिलकर युवती को मौत की नींद सुला दिया।
बताया जा रहा है कि युवती ने कई बार आटो चालक से कहा कहां लेकर जा रहे हो, लेकिन बेरहम चालक ने बेबस युवती की एक नहीं सुनी और मलिहाबाद क्षेत्र में लेजाकर मौत के घाट उतार दिया।
आंशका जताई जा रही है हत्यारों ने पहले रेप किया और विरोध करने पर उसकी जान ले ली। बताया जा रहा है कि युवती ने आलमबाग बस स्टैंड पर उतर कर अपने भाई को फोन कर लोकेशन भेजा कि वह आटो रिक्शा बुक कर आ रही है। काफी देर तक न लौटने पर भाई को किसी अनहोनी की आंशका हुई और इसकी सूचना डायल 112 पर दी।
यह खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में लड़की को सकुशल बरामद करने के लिए प्रयास किया, लेकिन बेखौफ हत्यारों के आगे घुटने टेक कर रह गई। बताया जा रहा है कि युवती का भाई एक निजी कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर है और वह चिनहट क्षेत्र में रहता है।
इससे पहले भी बंथरा क्षेत्र में इंटरव्यू देने गई युवती को आटो चालक ने उतारा मौत के घाट
आटो रिक्शा में सुरक्षित सफर करने की बात करें तो इससे पहले 10 जुलाई 2023 को बंथरा क्षेत्र में इंटरव्यू देने गई युवती की आटो रिक्शा चालक ने मुंह में इसी का दुपट्टा ठूंसने के उसके सिर व चेहरे पर ईंट और धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। युवती की चीख-पुकार सुनकर दौड़े चरवाहों ने एक हत्यारे को मौके से धरदबोचा था। जबकि चार मौके से भाग निकले थे। उसका शव अमवा जंगल में पड़ा मिला था। हत्यारे की पहचान बंथरा क्षेत्र के रामदास पुर गांव निवासी प्रकाश के रूप में हुई थी।
पुलिस कमिश्नरेट में भी अपराधों पर नहीं है खाकी का अंकुश
महिलाओं एवं लड़कियों के अपराध करने वाले अपराधी बने चुनौती
राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बाद भी अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बेखौफ अपराधी वारदात पर वारदात कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। हत्या, लूट, ताबड़तोड़ फायरिंग व महिलाओं एवं लड़कियों के साथ घटनाएं आम हो गई है। कमिश्नरेट में खाकी के खौफ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब बहू बेटियों को आटो रिक्शा में सफल करना भी बेहद ख़तरनाक साबित हो रहा है। बंथरा क्षेत्र में हुई घटना के बाद अब मलिहाबाद क्षेत्र में घटना को अंजाम देकर बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है।