
- इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर किया जागरूक
ए अहमद सौदागर
लखनऊ । चिनहट क्षेत्र स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज व न्यू विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (NSS) प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्कूल प्रबंधक ने बताया कि सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवकों ने कॉलेज के आसपास एवं कॉलेज परिसर में सफाई की। कॉलेज परिसर में पौधे लगाए गए। कार्यक्रम अधिकारी इरम ने बताया कि शिविर के दौरान कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि न्यू विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज (New Wisdom Way Progressive Inter College) के प्रबंधक ने इस मौके पर बच्चों को शिक्षा के बारे में भी अहम जानकारी दी। इस मौके पर पूर्व प्रधान दिलीप विश्वकर्मा के अलावा स्कूल के प्रबंधक व अध्यापक राम तिलक यादव, कल्लू राम, केशव सहित कई अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।