
काश ऐसे ही पुलिस पैरवी करे अपराधियों में पैदा होगा खौफ
नया लुक संवाददाता
लखनऊ। असलहा तस्कर, हत्यारे, लुटेरे, दुष्कर्म करने वाले वाले या फिर अन्य आरोपियों के बारे में गौर करें तो पुलिस की ढीली पैरवी अपराधियों के लिए संजीवनी साबित हो रही है।
लचर तफ्तीश और साक्ष्यों के अभाव में कई बार शातिर अपराधी जेल से रिहा हो जाते हैं। नतीजतन वही अपराधी बाद में पुलिस के लिए सिरदर्द साबित होते हैं।
जानकार सूत्र बताते हैं कि खास कर आमर्स एक्ट और विस्फोटक बरामद होने के मामलों की चुस्त पैरवी न होने से कई मामले अदालतों व थानों में लंबित हैं। जिस तरह से चिनहट पुलिस ने रेप के आरोपी को पैरवी कर 10 साल की सजा और 50 हजार रुपए का जुर्माना से दंडित किया गया काश ऐसे ही पुलिस जांच पड़ताल में सक्रियता दिखाए तो अपराधियों पर लगाम कसी जा सकती है।