अपाचे सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यवसाई के कलेक्शन से छह लाख लूटे

  • पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर कर रही पड़ताल
  • विकासनगर क्षेत्र में हुई घटना का मामला

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। राजधानी के विकासनगर क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार की शाम सरे शाम सर्राफा व्यवसाई के कलेक्शन एजेंट से छह लाख 80 हजार रुपये लूट ले गए। लूटपाट करने के बाद लुटेरे मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग निकले। लूटपाट होने की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गहनता से छानबीन शुरू की।

पूरे घटनाक्रम पर एक नजर

हरदोई जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र स्थित दारु कुइयां गांव निवासी 38 वर्षीय अमित सैनी सर्राफा व्यवसाई पंकज अग्रवाल के यहां नौकरी करता है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को किंकर गुप्ता के यहां से छह लाख 80 हजार रुपए की नकदी लेकर जा रहा था।

पुलिस की पूछताछ में अमित सैनी ने बताया कि रास्ते में अपाचे सवार दो बदमाश आए और नोटों से भरा बैग लूटने के बाद मोबाइल फोन लेने के बाद बदमाशों ने अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और कुछ दूर बाइक से उतार दिया और भाग निकले।

प्रत्यक्षदर्शियों के मानें तो अमित सैनी लूटपाट का विरोध नहीं किया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी के मुताबिक पीड़ित अमित सैनी से गहनता से पूछताछ की गई तो उसकी बातों में कई विरोधभास नजर आया। उन्होंने बताया कि लुटेरों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं और उम्मीद है कि जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।

Central UP

भारतीय नववर्ष प्रकृति-विज्ञान व देश काल के विज्ञान पर आधारित: मिथिलेशनंदनी शरण

नववर्ष चेतना समिति के तत्वावधान में नववर्ष आयोजन का समापन खाटूश्याम परिसर में आज प्रकृति के करीब ही रहकर मनुष्य वर्तमान में खुद को सुखी रख सकता है: रामाशीष नया लुक डेस्क लखनऊ। भारतीय नववर्ष प्रकृति विज्ञान व देश काल के विज्ञान पर आधारित है कि किस प्रकार सूर्य की गति से और देश काल की […]

Read More
Central UP

लुटेरों के लिए सॉफ्ट टारगेट बनते जा रहे सर्राफा कारोबारी और उनके मुनीम

विकासनगर क्षेत्र में हुई घटना से एक बार फिर सच आया सामने ए अहमद सौदागर लखनऊ। दुकान बंद कर जाने वाले सर्राफा कारोबारी या फिर उनके मुनीम लुटेरों के लिए सॉफ्ट टारगेट बनते जा रहे हैं। बेखौफ बदमाशों ने पिछले कुछ दिनों से लेकर अबतक कईयो कारोबारियों एवं उनके मुनीमों को निशाना बनाया। हालांकि पुलिस […]

Read More
Central UP

चिनहट पुलिस की मजबूत पैरवी से मिली आरोपी को सजा

काश ऐसे ही पुलिस पैरवी करे अपराधियों में पैदा होगा खौफ नया लुक संवाददाता लखनऊ। असलहा तस्कर, हत्यारे, लुटेरे, दुष्कर्म करने वाले वाले या फिर अन्य आरोपियों के बारे में गौर करें तो पुलिस की ढीली पैरवी अपराधियों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। लचर तफ्तीश और साक्ष्यों के अभाव में कई बार शातिर […]

Read More