वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन घुटने में लगी गंभीर चोट के कारण भारतीय सरज़मीन पर अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप 2023 से बाहर हो सकते हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि विलियम्सन के दाहिने घुटने को स्थिरता प्रदान करने वाला एक लिगामेंट टूट गया है। वह अगले तीन हफ्तों में सर्जरी करवा सकते हैं।
गौरतलब है कि गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के पहले मुकाबले में विलियम्सन चोटग्रस्त हो गये थे। वह इस चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होकर स्वदेश लौट गये। एनज़ेडसी ने कहा कि विलियम्सन को पूर्णतः फिट होने में लगने वाले समय को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह विश्व कप में न्यूजीलैंड की कप्तानी नहीं कर सकेंगे।
विलियम्सन ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में मुझे काफी समर्थन मिला है और इसके लिये मैं गुजरात टाइटन्स और न्यूजीलैंड क्रिकेट दोनों को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने कहा, “स्वाभाविक रूप से इस तरह की चोट लगना निराशाजनक है लेकिन मेरा ध्यान अब सर्जरी कराने और रिहैब शुरू करने पर ही है। इसमें कुछ समय लगने वाला है लेकिन मैं जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करने के लिये हर संभव प्रयास करूंगा।
गौरतलब है कि विलियम्सन पिछले एकदिवसीय विश्व कप में 82.57 की औसत से 578 रन बनाकर न्यूजीलैंड के लिये कप्तान के अलावा एक बहुमूल्य बल्लेबाज भी रहे थे। न्यूजीलैंड ने विलियम्सन की अगुवाई में एक रोमांचक फाइनल तक का सफर तय किया था जहां उसे मेज़बान इंग्लैंड के हाथों सुपर ओवर में हार मिली थी।(वार्ता)