चेतना डेंटल सेंटर में लगाया गया मुफ्त दांत चिकित्सा शिविर
आरके यादव
लखनऊ। विश्व स्वास्थ दिवस के मौके पर शनिवार को चेतना डेंटल सेंटर आशियाना के परिसर में निःशुल्क दंत चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस वर्ष की विश्व स्वास्थ दिवस की थीम “हैल्थ फॉर ऑल” से प्रेरणा लेते हुए संस्थान के निर्देशक डॉ० संजीव अवस्थी ने शिविर में सम्मिलित समस्त लाभार्थियों को मुख संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही सबको सही प्रकार से दाँत व मुँह के रख-रखाव की विधि से भी अवगत करवाया।
परामर्श शिविर में डॉ० अवस्थी ने जानकारी देते हुए कहा कि “मुख स्वास्थ हम सबके शारीरिक स्वास्थ का दर्पण होता है। इसको नज़र अंदाज़ करने की भूल कई बार जानलेवा भी साबित हो सकती है। इससे कई प्रकार के बीमारियों का प्राथमिक लक्षण मसूड़ों तथा गाल की त्वचा में दिखता है। इसके लिए समय समय पर दंत चिकित्सक से जाँच करवाना हम सबकी आदत में परिवर्तित होना चाहिए।
चेतना डेंटल अपने लक्ष्य मुस्कान के बैनर तले समय समय पर वंचित तबक़े के लाभ के लिए सेंटर की ओर से निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया जाता रहता है। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था का लक्ष्य है हर चेहरे पे स्वस्थ मुस्कान लाना है। पिछले दिनों गरीब एवं असहाय लोगों को दांतों के प्रति जागरूक करने के लिए वृंदावन कॉलोनी के राज टावर में शिविर लगाया गया था। इसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। आज के शिविर चेतना डेंटल सेंटर डॉ चेतना अवस्थी त्रिवेदी, डॉ शशांक त्रिवेदी, डॉ निहारिका समेत कई दंत विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहे।