प्रदेश के समस्त छह जोन के जनपदों से मांगे गए आवेदन
आर के यादव
लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस पार्टी की हालत दिनों दिन बद से बदतर होती जा रही है। आम जनमानस का कांग्रेस में कोई रुझान नहीं दिखाई पड़ रहा है। एक समय था जब कांग्रेस पार्टी का टिकट मांगने के लिए पार्टी नेताओं का तांता लगा रहता था। आज आलम यह हो गया है कि एक समय देश की नंबर वनपार्टी रहने वाली कांग्रेस पार्टी को उम्मीदवारी के लिए आवेदन करने की अपील करने को विवश होना पड़ रहा है। यह मामला कांग्रेस नेताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से एक परिपत्र जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि निकाय चुनाव-2023 में जनहित योजनाओं को लाने के लिए प्रतिबद्ध कांग्रेस उम्मीदवार बनने के लिए यदि आवेदन नहीं किया है तो लोग अभी भी आवेदन कर सकते है। इसमें यह भी कहा गया है कि चुनाव संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए कांग्रेस मुख्यालय में खोले गए वॉर रूम से भी जुड़ सकते है।
परिपत्र में पूर्वाचल जोन, प्रयोग जोन, अवध जोन, पश्चिम जोन, ब्रज जोन और बुंदेलखंड कानपुर जाने के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। पूर्वांचल एवं प्रयाग जोन के 12-12 जनपदो, अवध जोन के 11 जनपदों, पश्चिम जोन के 14 जनपदों, ब्रज जोन के 13 जनपदों और बुंदेलखंड कानपुर जोन के 14 जनपदों से नगर निकाय चुनाव के लिए अभी तक आवेदन पत्र नहीं भेजने वालों से आवेदन मांगे गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठï नेताओं का कहना है कि एक समय कांग्रेस पार्टी का टिकट पाने के लिए नेताओं को खासी मशक्कत करनी पड़ती थी। सिफारिशों के बाद भी नेताओं को टिकट नहीं मिल पाता था। आज आलम यह हो गया है कि प्रदेश में हाशिये पर चल रही कांग्रेस को प्रत्याशी ढूंढे नहीं मिल रहे है। यही वजह है कि अब पार्टी का प्रत्याशियों के लिए अपील करने को विवश होना पड़ रहा हैं। उधर इस संबंध में जब प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पत्र जारी होने की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि जो लोग आवेदन भेजने से वंचित रह गए उनके लिए यह कदम उठाया गया है।