- अन्य प्रत्याशियों में मचा हड़कंप
- समर्थकों के साथ प्रत्याशी अशफाक ने किया जनसंपर्क
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। निकाय चुनाव का पर्व मानों इस समय पूरे सवाब पर है, चारों दिशाओं में मतदाताओं से वोट मांगने की होड़ मची हुई है। कोई नाली, सड़क, सीवर तो को शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग दुरस्त करने का दावा ठोक रहा। कई बार सामाजिक कार्य करने चिनहट प्रथम वार्ड नंबर 50 क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अशफाक उर्फ लाला स्थानीय रहने वाले कई गणमान्य से लेकर अन्य लोग लाला की जीत हासिल करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अशफाक के समर्थन में लोगों ने भरी तो वहीं लाला चुनावी मैदान में उतर कर जमकर उड़ान भर दी।
यह माजरा दे अन्य दलों के प्रत्याशियों के माथे पर पसीना ला दिया है।
दरअसल राजधानी लखनऊ के चिनहट वार्ड नंबर 50 में रहने वाले कांग्रेस प्रत्याशी अशफाक उर्फ लाला वे इससे पहले भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। यही नहीं बताया जा रहा है कि सभासद उम्मीदवार अशफाक उर्फ लाला काफी वर्षों से सामाजिक कार्य करते चले आ रहे हैं, जिसके चलते प्रथम वार्ड नंबर 50 की जनता लाला को बेहद पसंद करती है। इसके अलावा पहले भी भी चुनाव लड़कर खासा वोट हासिल कर चुके थे। इस बार भी अशफाक उर्फ लाला कांग्रेस पार्टी से चिनहट प्रथम वार्ड नंबर से अपनी किस्मत आजमाने उतर चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में सालों से काम करने वाले लाला का लोगों के प्रति लगाव तो हुआ और यहां के अधिकतर मतदाता भी लगाव रख रहे हैं। रोज की तरह कांग्रेस प्रत्याशी अशफाक सोमवार को भी अपने समर्थकों के साथ कई मोहल्लों में जनसंपर्क किया।