मुख्यमंत्री ने किया निलंबित जेलमंत्री ने कराया बहाल!

बांदा जेल में प्रभार नहीं संभालने पर शासन ने की थी कार्रवाई

कारागार विभाग का अजब गजब कारनामा


आर के यादव


लखनऊ। कारागार विभाग के एक अधिकारी को मुख्यमंत्री ने आदेश देकर निलंबित करा दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर निलंबित हुए इस अधिकारी को जेलमंत्री ने बहाल करा दिया। सुनने में यह बात आपको भले ही अटपटी लग रही हो किंतु यह बात बिल्कुल सच साबित हुई है। इसकी पुष्टि विभाग के दस्तावेजों से की जा सकती है। यह अलग बात है कि विभाग के आला अफसर अब इस मसले पर कोई भी टिप्पणी करने से बच रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश को बांदा जेल में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के निरुद्ध होने के बाद से इस जेल पर जाने को विभाग का कोई अधिकारी तैनात नहीं हो रहा था। इस जेल पर वरिष्ठ अधीक्षक को शासन के साथ जेल मुख्यालय में कसमकस चल रही थी। पूरे प्रदेश में इस जेल पर तैनाती के लिए अधिकारी की खोज चल रही थी। सूत्रों का कहना है बांदा जेल में तैनाती के लिए जेल मुख्यालय में बीते दिनों तत्कालीन अपर मुख्य सचिव, डीजी जेल और अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई। बैठक में बांदा जेल पर तैनाती के लिए एक अधिकारी का चयन किया गया। इस अधिकारी से बैठक में मौजूद वरिष्ठ अधिकारी से चयनित अधिकारी की बात कराई गई। इसके बाद उस अधिकारी को आनन फानन में बांदा जेल पर तैनात किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया।

शासन के वरिष्ठ अधिकारी से सहमत होने के बाद भी यह अधिकारी स्थानांतरित बांदा जेल में प्रभार संभालने के बजाए मेडिकल पर चला गया। यह बात शासन के वरिष्ठ अधिकारी को नागवार लगी। अधिकारी ने इसकी सूचना मुख्यमंत्री को दी। मुख्यमंत्री ने आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले अधीक्षक को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया। अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया। सूत्रों का कहना है कि निलंबित अधीक्षक बहाली की जुगत में लग गया। करीब चार माह तक निलंबित रहने वाले इस अधिकारी को जेलमंत्री ने बहाल करा दिया। निलंबन से बहाल हुए इस अधिकारी को जेलमंत्री ने एक ऐसी सामान्य जेल पर तैनात करा दिया जैसे विभागीय अफसरों को इसकी भनक तक नहीं लग पाई।

मामले पर जेलमंत्री ने साधी चुप्पी

बांदा जेल में स्थानांतरित अधीक्षक के प्रभार नहीं संभालने पर निलंबित किए गए अधीक्षक की बहाली के संबंध में जब प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार )धर्मवीर प्रजापति से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो पहले तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। भेजे गए मैसेज को देखने के बाद मंत्री ने कोई जवाब ही नहीं दिया।

Raj Dharm UP

आखिर जेल में हो रही बंदियों की मौत का जिम्मेदार कौन!

बगैर पैसा दिए नहीं होता बंदियों का जेल अस्पताल में उपचार शासन और मुख्यालय की लापरवाही से हो रही मौतें जेलों पर तैनात डॉक्टर और फार्मासिस्ट के नहीं होते तबादले एक ही जेल पर 10-15 साल से जमे डॉक्टर फार्मासिस्ट राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम […]

Read More
Raj Dharm UP

झांसी जेल प्रशासन ने विकलांग बंदी को भेजा तन्हाई बैरक

जेलर के उत्पीड़न और उगाही से जेल के बंदी त्रस्त आईजी जेल को पत्र भेजकर लगाई न्याय दिलाने की गुहार राकेश यादव लखनऊ। झांसी जेल में घटनाओं के बाद कार्यवाही नहीं होने से जेल अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। विकलांग बंदी से पैसे की मांग पूरी नहीं होने पर जेल प्रशासन के अधिकारियों ने बंदी […]

Read More
Raj Dharm UP

मैनपुरी: करहल में मतदान के दौरान दलित युवती की हत्या 

बोरे में शव मिलने से सनसनी  सपा नेता पर हत्या किए जाने का आरोप ए अहमद सौदागर लखनऊ। मैनपुरी जिले के करहल में मंगलवार को उपचुनाव का मतदान चल रहा था कि इसी दौरान एक दलित युवती की बोरे में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवती दो दिनों से लापता था, जिसकी […]

Read More