भैरहवा। रूपंदेही जिले के नगर पालिका क्षेत्र भैराहवा में भारतीय चार पहिया वाहनों से नगर पालिका क्षेत्र में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है । पैसे का विरोध करने पर पार्किंग वसूलने मारपीट पर आमादा हो जाते हैं । जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गोरखपुर से अपनी वाहन संख्या UKO7FF 4400 ले कर गंगा प्रसाद भैरहवा (नेपाल) आंखा हॉस्पिटल के सामने सड़क किनारे अपनी गाड़ी को पार्क कर दी । आंख जांच कराने के बाद जब अपनी गाड़ी में बैठकर जाने लगे तब वहां मौजूद कुछ पार्किंग के कर्मचारियों द्वारा गाड़ी को रोककर पार्किंग के नाम पर सौ रूपये भारतीय की मांग करने लगे गाड़ी मालिक ने उक्त पार्किंग वसूली का विरोध किया ।
इतने में पार्किंग कर्मी ने पार्किंग की पर्ची काटकर जबरिया दो घंटे के लिए खड़ी गाड़ी करने का सौ रुपए वसूल लिया । जब कि दी गयी पार्किंग पर्ची पर बीस रुपए प्रति घंटा लिखा हुआ था । कर्मियों ने कहा कि भारतीय गाड़ी से सौ रुपए भारतीय तथा नेपाली वाहनों से सौ रुपए नेपाली लगता है । गोरखपुर निवासी रवि कुमार व नौतनवा निवासी रमेश कुमार वर्मा का कहना है कि 3 दिन पहले वह अपनी गाड़ी लेकर के आंख दिखाने गए थे पार्किंग कर्मियों द्वारा उनसे भी सौ रुपया वसूला गया । पार्किंग कर्मियों का का कहना है कि नेपाली वाहनों से 100 रुपया व भारतीय बहनों से 100 रुपया भारती वसूल ने का निर्देश मिला है । अवैध वसूली के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रुपंदेही भारत मनी पांडेय का कहना कि अवैध वसूली की जानकारी मिली है नगर प्रमुख से बात कर कार्रवाई की जाएगी ।